गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तु जल्दी आ..की नारों के साथ ग्राम चिटौद मे रविवार को गणेश की प्रतिमा विसर्जन की भव्य शोभा यात्रा निकाल कर समस्त ग्राम वासी ने भक्ति मे डुबकर कर नृत्य करते नजर आये, गाँव मे हर चौक चौराह मे पंडाल लगाकर गणेश जी की प्रतिमा विराजमान किये थे,उसी प्रकार 11 दिन तक बड़े उत्साह के साथ पूजापाठ कर ग्राम चिटौद नवदीप युवा गणेशोत्सव समिति चिटौद के समस्त कार्यकर्ता अपने तन मन और धन देकर 11 दिन तक भगवान गणेश जी की प्रतिमा को रखे थे और हुमन के दिन समिति के द्वारा समस्त ग्रामवासी को प्रसाद के रूप मे खीर पुड़ी वितरण किया गया , ग्राम के समस्त श्रद्धालु समिति के कार्य से खुश हुआ, इसके साथ साथ गाँव मे अनेको समिति के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा विराज मान किये थे, नवदीप युवा गणेशोत्सव समिति चिटौद सदस्यगन थनसिंह फुटान्, वृषभ साहू राजा, गौरव यादव, कृष्ण कांत नागवंशी, देवव्रत साहू, कोमल नेताम, योगेश साहू, किशन साहू, कुलदीप फुटान्, अमन फुटान्, मयंक नागवंशी, देव साहू, देवकुमार साहू, लोमेश् कोर्राम, जितेश् साहू, भूपेंद्र फुटान्, कुंदन साहू, इशांत साहू, विनय साहू, नेमिचंद् फुटान, यशवंत साहू, मनोज साहू l
समिति के सलाहकार श्री लोकेश कुमार साहू, जितेंद्र कुमार साहू, रामचरण फुटान शिक्षक, रूपराम नागवंशी सेनि शिक्षक, ने समिति का सहयोग किया l