*अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई कर गाड़ी को किया जप्त*
,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर-कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार एसडीएम उसूर श्री मनोज कुमार बंजारे एवं तहसीलदार उसूर श्री अश्वनी कुमार गावड़े के द्वारा आवापल्ली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरकीनार में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर बीजापुर परिवहन कर रहे दो वाहन टाटा 709 को पकड़ा है। वाहन चालक श्री नारायण पोडियाम वाहन क्रमांक सीजी 20 एच 0137 एवं वाहन चालक कृष्णा मांझी वाहन क्रमांक सीजी 20 जे 0499 के माध्यम से अवैध परिवहन करते हुए पाए गए । जांच के दौरान उनके पास रेत परिवहन संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए। मौके पर पंचनामा, शपथ पूर्वक कथन, जब्ती नामा, सुपुर्दनामा इत्यादि तैयार किया गया। कार्यवाही के दौरान आवापल्ली के राजस्व निरीक्षक यशवंत केजी, पटवारी मुरकीनार,सरपंच एवं सचिव मुरकीनार उपस्थित थे।