*राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण कार्यक्रम आयोजित….पढ़े पूरी खबर….मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
156

*राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण कार्यक्रम दुर्ग में आयोजित*, *नावेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन के तत्वधान में राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण कार्यक्रम आयोजित*। *बच्चों में सामाजिक, बौद्धिक, नैतिक ,विकास करना शिक्षक का कर्तव्य: विधायक* : *अरुण वोरा* नरहरपुर /कांकेर/ 12 सितंबर 2022 विकासखंड नरहरपुर के अंतर्गत बालक आश्रम चरभटटी के शिक्षिका श्रीमती ममता साहू को राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण से नवल टीचर्स की जटिल फाउंडेशन के तत्वधान में *दिनांक 11 सितंबर 2022 स्थान गोंडवाना भवन दुर्ग* में *श्रीमती ममता साहू को बेस्ट एक्टिविटी टीचर के रूप में सम्मानित किया गया*। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरुण वोरा विधायक दुग, विधान सभा चेयरमैन स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि युवा विधायक भिलाई देवेंद्र यादव, हेमंत उपाध्याय संयुक्त संचालक सरगुजा संभाग सुश्री शिशिरकरना भट्टाचार्य पूर्व प्राचार्य श्रीमती हनसा शुक्ला प्राचार्य शंकराचार्य महाविद्यालय को श्री कीर्तन शुक्ला व्याख्याता हाई स्कूल गौरमाटी कबीरधाम मोहम्मद अकबर निज प्रतिनिधि सचिव अध्यक्षता अरुण कुमार साहू एनटीसी एप एवं समस्त फाउंडर मेंबर उपस्थित थे शैक्षणिक संगोष्ठी एवं गायन नृत्य कविता वाचन सामूहिक नृत्य एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी लगाकर आयोजन बच्चों में सामाजिक बौद्धिक नैतिक विकास करना शिक्षक का कर्तव्य है शिक्षक दिवस के अवसर पर नावेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन ने राज्य स्तरीय शिक्षक सजन गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया जिसमें कांकेर जिला के नरहरपुर विकासखंड के बालक आश्रम की शिक्षिका ममता साहू का चयन कर उन्हें शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ममता साहू केटेगरी बेस्ट एक्टिविटी टीचर के रूप में उन्हें सम्मानित किया गया श्रीमती ममता साहू शिक्षा के क्षेत्र में साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान प्रदान किया गया है समिति की तरफ से कहां गया है श्रीमती ममता साहू छात्रों में रचनात्मक अभिप्रेरणा एवं विद्यालय में शैक्षिक नवाचार के द्वारा उत्कृष्ट अध्यापन कौशल का प्रदर्शन करते हुए समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण का सहरीयन कार्य किया है उन्होंने अपनी शिक्षा शिक्षक की गरिमा आदर्श आचरण के उत्तर दायित्व का निष्ठा लगन एवं समर्पण से निर्वाह कर सृजन का संदेश दिया है इसके अलावा श्रीमती ममता साहू अन्य पुरस्कार से सम्मानित पूर्व में हो चुकी है जिसमें मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण, नवाचारी गतिविधियों, साहू समाज द्वारा,अभिनंदन साथ ही अन्य सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित हो चुके हैं कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक अरुण कुमार साहू ने कहा कि एक शिक्षक छात्र को जिम्मेदार नागरिक बच्चों में सामाजिक बौद्धिक विकास करना शिक्षक का कर्तव्य मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा ने कहा कि समाज में जागरूक सदस्य के रूप में अध्यापकों से हमारी बड़ी अपेक्षाएं होती है शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की भावी परिकल्पना को साकार करने में योगदान दें इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास का बेहतर नागरिक बना सकें देश की काम आएगा अन्य अतिथियों ने भी बताया कि शिक्षकों केवल अपने विषय के ज्ञान होना पर्याप्त नहीं है बल्कि बाल मनोविज्ञान का होना भी परम आवश्यक है शिक्षक सभ्यता की ज्योति प्रज्वलित करता है विद्यालय भवन साज-सज्जा अन्य उपकरण कितने भी अच्छे हैं यदि योग्य शिक्षक नहीं है तो शिक्षाप्रद वातावरण का निर्माण नहीं किया जा सकता ऐसे विद्यालय सहित समाज के लिए भारी होंगे बच्चों को आसमान को जानने का करें प्रयास बच्चों के आत्मसम्मान को जानने का प्रयास करना चाहिए साथ ही समाज शिक्षकों की आलोचना करते हैं तो अच्छे काम की तारीफ भी करनी चाहिए नावेल टीचर्स किएटिव फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रदेश के लगभग 100 शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें कांकेर जिले से 12शिक्षको का सम्मानित किया गया वही श्रीमती ममता साहू को सम्मानित होने पर जिले के,खड शिक्षा अधिकारी नरहरपुर के रवि प्रकाश मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गुकोंडल के केशव साहू, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी क्षमा सोनल, जिला संयोजक श्री दिनेश कुमार नाग माध्यमिक शाला कुरना के प्रधान पाठक जीवन कुंजाम संकुल समन्वयक सियाराम साहू प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला उमरादाह, तामेश्वर साहू, सोमेश्वर साहू डॉक्टर के. वी. गोपाल ,पत्रकार शिवचरण सिन्हा, छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष हेमेंद्र साहसी, जिला अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष तिवारी, अनूप पुरबिया, सचिव बोधन साहू शाला शिक्षा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम कुजाम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिवबती उयके, आश्रम अधीक्षक वीरेंद्र कुंजाम, प्राथमिक शाला चरभटटी के प्रधान पाठक कामिनी गंजीर, जागेश शिक्षक शिक्षिकाएं ग्रामीण ने श्रीमती ममता साहू को राज्य शिक्षक,सजन गौरव अलंकरण से सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here