*संकुल केन्द्र आमागढ़ में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक को दी गई बिदाई…..मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
129

: संकुल केन्द्र आमागढ़ में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक को दी गई बिदाई—–
दुर्गुकोंडल 12 सितंबर 2022 विकासखण्ड दुर्गूकोंदल के संकुल केन्द्र आमागढ़ में संकुल केन्द्र आमागढ़ के सभी शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री चिंताराम जैन हेतु बिदाई एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री जैन सर प्राथमिक शाला पडंगाल में पदस्थ थे।उन्होंने अपने शिक्षकीय जीवन का अनुभव साझा करते हुए कहा कि शिक्षकीय पेशा एक उत्तम पेशा है क्योंकि हमें बच्चों के जीवन को संवारने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
इसके साथ ही संकुल के जो शिक्षक पदोन्नत होकर अन्यत्र गये हैं,उन्हें भी बिदाई दिया गया।उनमें श्री हुमेश साहू प्रधान पाठक,श्री दाऊ राम रावटे उच्च श्रेणी शिक्षक एवं श्री मुकेश कुमार नेताम उच्च श्रेणी शिक्षक सम्मिलित थे।साथ ही जो शिक्षक अन्य संकुल ,विकासखण्ड एवं जिला से आये हैं,उनका भी संकुल की ओर से सम्मान एवं स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्रीरघुनाथ सिंह साहू ने किया।इस कार्यक्रम को श्यामलाल कड़ियाम प्रधान पाठक,श्री रामदयाल यादव प्रधान पाठक,श्री सुरेन्द्र कुमार उइके संकुल समन्वयक आमागढ़ एवं श्री बलराम भोयर संकुल समन्वय डांगरा ने संबोधित किया।इस कार्यक्रम में संकुल केन्द्र आमागढ़ के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संकुल के व्याख्याता श्री सबल सिंह दीवान ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here