*थाना चिल्हाटी पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार……पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
105

थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी

 अपराध क्रमांक 17/22 धारा 457, 380, 34 भादवि के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार
किया गया
 . 1. मनोज कुमार कौशिक पिता बिसराम कौशिक उम्र 23 साल सा0 पेन्दलकुही थाना चिल्हाटी
जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
 2. युवराज भरतद्वाज पिता राधेश्याम भरतद्वाज उम्र 22 वर्ष सा0 ग्राम पोस्ट राजोली थाना
केसोरी जिला गोंदिया(महाराष्ट्र)

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी श्री येदुवेल्ली अक्षय कुमार (भापुसे0), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर श्री पुपलेश कुमार, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री अर्जुन कुमार कुर्रे़ के दिशा निर्देशन थाना प्रभारी के मार्गदर्शन पर हमराह स्टाफ के मोबाईल टॉवर लोकेशन के आधार पर संदेही युवराज भरतद्वाज के पता साजी हेतु ग्राम राजोली थाना केसोरी जिला गोदिया महा0 जाकर पूछताछ करने पर दिनांक 05.02.2022 को अपने मामा मनोज कुमार कौशिक कुसुमकसा के साथ मिलकर रेंगाकठेरा मोबाईल दुकान पर रात्रि के समय चोरी करना बताये जाने पर हिरासत में लिया जाकर मनोज कुमार कौशिक का पता साजी किया सकुनत पर उपस्थित मिला। पूछताछ पर चोरी की मोबाईल उपयोग करना व जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 12.09.2022 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सुचना परिजनो को दिया गया जिसे माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि तीजराम साहू, प्र0 आर0 64 हरिशंकर सिन्हा, आर0 1084 मन्नूराम नेताम, आर0 263 उमेंद पिस्दा का योगदान सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here