आठ लाख के इनामी एक हार्डकोर नक्सली पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण की,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,
सुकमा ::::::::: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 8 लाख के इनामी नक्सली ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। सुकमा पुलिस ने यह जानकारी दी है।
सुकमा पुलिस ने बताया कि दक्षिण बस्तर बटालियन नंबर एक के सक्रिय हार्डकोर नक्सली ने आज सुकमा जिला पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि दूधी भीमा के ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित है।
उन्होंने बताया कि दूधी भीमा ने नक्सलियों के भेदभाव रवैये के साथ पुना नर्कोम अभियान व पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है। पुलिस ने बताया कि दूधी भीमा दक्षिण बस्तर बटालियन नंबर 1 का सक्रिय हार्डकोर नक्सली था। उन्होंने बताया कि दूधी भीमा मीनपा मुठभेड़ सहित नक्सली गतिविधियों में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि दूधी भीमा को प्रोत्साहन राशि दे दी गई। साथ ही उसे सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ भी दिया जाएगा। दूधी भीमा के आत्मसमर्पण में सीआरपीएफ का विशेष सहयोग रहा है।