* सीआरपीएफ द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा ,संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा *,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
53

* सीआरपीएफ द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा ,संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा *,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

सुकमा::::::::::::: :::::::::::::::::,212 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा 2024 संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में दिनांक 9 8.2024 से 15 8.2024 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 14.8.2024 को सीआरपीएफ 212 बटालियन मुख्यालय येतापक्का गांव के बैनर तले बाइक रैली आरंभ करते हुए नवोदय विद्यालय जिला अल्लूरी सीताराम राजू आंध्र प्रदेश के बच्चों व शिक्षकों तथा स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रभात फेरी की गई ।

इस आयोजन में विद्यार्थियों शिक्षकों तथा महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसके अतिरिक्त भारतीय तिरंगे को ग्रामीणों व बच्चों को वितरण किया गया जिन्हें कैंपस तथा आसपास के घरों पर लगाकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम सफल बनाया ।

दीपक कुमार श्रीवास्तव कमांडेंट 212 बटालियन की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गजेंद्र बहादुर सिंह , दिनेश कुमार द्वित्य कमान अधिकारी अजय कुमार व सुनील खींची उप कमांडेंट बटालियन के सभी अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी के लिए जलपान तथा मिठाई इत्यादि की भी व्यवस्था की गई जिसमें लगभग 400 बच्चों शिक्षकों स्थानीय ग्रामीणों व जवानों ने बढ़-चढ़कर इस आयोजन को सफल बनाया इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अंतर्गत गांव डब्बामार्का से पोटकपल्ली और गांव किस्टाराम में भी दिनांक 12 8.2024 व 13 8.2024 को प्रभात फेरी निकालकर भारतीय तिरंगे का वितरण किया गया तथा बाइक रैली का आयोजन भी किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here