आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को वित्तीय लेन-देन की दी जानकारी
,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
बीजापुर- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जनपद पंचायत भैरमगढ़ ग्राम पंचायत माटवाड़ा के आंगनबाड़ी में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को वित्तीय लेन-देन की जानकारी दी गई। भारत सरकार की बैंक में चलने वाली योजनाओं की जानकारी भी दी गई। बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया एवं होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए भविष्य के लिए बचत करना एवं पुत्री संतान हेतु संचालित सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही अपने परिवार और मोहल्ले में जानकारी देने हेतु कहा गया जिससे बीमा योजनाओं में सदस्यों को जानकारी हो और इसमें अधिक से अधिक सदस्य बीमा करा सकें।
अवगत हो कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ बताते हुए कहा कि 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख रूपये का जीवन सुरक्षा मिलती है। वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत मात्र 20 रूपये के वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा के लाभ से अवगत कराया ।