*बीजापुर में गायत्री परिवार की उपजोन स्तरीय बैठक संपन्न* ,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
125

*बीजापुर में गायत्री परिवार की उपजोन स्तरीय बैठक संपन्न*

,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

*भारी बारिश के बावजूद भीगते हुए पहुंचे गायत्री परिजन*
====0000=====
परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री शर्मा आचार्य और वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म सरंक्षण में विचार क्रांति अभियान के सप्त सूत्रीय आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले में रविवार को उपजोन स्तरीय गोष्ठी बीजापुर में संपन्न हुई। बीजापुर जिले में दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है बावजूद इसके परिजनों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। भैरमगढ़ आवापल्ली से परिजन भीगते हुए भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे। जगदलपुर से आए शांतिकुंज प्रतिनिधि व उपजोन समन्वयक लेखराम साहू ने कार्यक्रम को निर्धारित समय में प्रारंभ कर अनेक विषयों पर सारगर्भित चर्चा कर योजनाबद्ध रूप से सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उपजोन समन्वयक के साथ अन्य जिले से आए प्रमुख परिजनों ने सर्वप्रथम देवमंच पर वेदमाता गायत्री, गुरु पंडित श्री राम शर्मा आचार्य, और माता भगवती देवी शर्मा के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगीतमय टोली में जीवन भाईसाहब के साथ, दुर्गेश साहू और अच्छेलाल साहू ने गुरुवंदना और युग संगीत से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। सामूहिक गायत्री मंत्र के उच्चारण के बाद दंतेवाड़ा जिले के जिला समन्वयक प्रमोद अटामी ने सबसे पहले जिले की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। दंतेवाडा के गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक गुरु बंधु सिन्हा ने भी अपनी बात रखी। सुकमा जिले से आए जिला समन्वयक बुधराम ने बताया कि सुकमा में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वहां के गायत्री परिजन गुरु कार्य में लगे रहते हैं । प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी सुकमा आयताराम पोडियाम ने अपने उदबोधन से बैठक में ऊर्जा प्रवाहित करने का काम किया। बीजापुर जिले के समन्वयक विजय बहादुर राजभर ने बीजापुर जिले की गतिविधियों को साझा किया और प्रगति प्रतिवेदन पढ़ कर सुनाया। प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी बीजापुर शंकर कुडियम ने देवालय प्रबंधन पर संक्षिप्त में बात रखी। सुकमा के महिला मंडल की बहन और गीदम के युवा संगठन के साथी भाई नाग व भैरमगढ़ से ब्लाक समन्वयक दसरू पदामी जी को भी अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। लेखराम साहू ने सभी को सुनने के पश्चात कहा कि वर्ष 2026 में माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी और अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को पूरी निष्ठा से गुरु के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है और लगन से काम करना है ताकी जब हम 2026 में शांतिकुंज हरिद्वार जाएं तो हमें शर्म नही बल्कि गर्व महसूस हो। हमारी आंखे झुके नहीं अपितु सर भी ऊंचा रहे। भारी बारिश के बावजूद मार्ग अवरूद्ध होने के कारण भोपालपटनम,चेरपाल और कुटरू से परिजन नही आ सके लेकिन अन्य क्षेत्रों से परिजन पहुंचे उसके लिए सभी की प्रशंसा हुई। व्यवस्थापक व ट्रस्टी जयपाल सिंह राजपूत ने गौ सेवा पर बात रखी और सभी का आभार व्यक्त करते हुए शांतिपाठ किया। शक्तिपीठ में भोजन उपरांत विधिवत दंतेवाडा, सुकमा के जिला समन्वयक और शांतिकुंज प्रतिनिधि व उपजोन समन्वयक को विदाई दिया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ परिजन रामयश विश्वकर्मा, सहायक प्रबंध ट्रस्टी बीरा राजबाबू,ट्रस्टी खेमिन यादव और परिजन पूर्णचंद बेहरा,खेमीन साहू, मुन्नालाल भास्कर, सुरजू भास्कर, जीवनलाल साहू, नरेंद्र साहू, दुर्गेश साहू, महेश नेताम, रामेश्वरी यादव ,संतूराम यादव के साथ सैकड़ों परिजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here