भोपालपटनम नगर पंचायत करकावाया आश्रम छात्रवास के पास हाईटेंशन बिजली की तार के चपेट में आए जानवर गाय, कुत्ता, सुअर की मौत हो गई,,,,,,,,,,,
भोपाल पटनम से,मुर्गेस शेट्टी ,,,,,,,,
**बिजली की तार के चपेट में आए जानवर**
भोपालपटनम :::::::नगर पंचायत करकावाया आश्रम छात्रवास के पास हाईटेंशन बिजली की तार के चपेट में आए जानवर गाय, कुत्ता, सुअर की मौत हो गई,।
बताया जा रहा है कि बिजली की तार टूट कर नीचे जमीन पर पड़ी हुई थी उस पर एक के बाद एक जानवर तार की चपेट में आते गए वही मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जिसमे एक गाय एक कुत्ता और तीन सुअर शामिल है। और नजदीक ही आश्रम, छात्रावास बच्चों के साथ गनीमत कोई दुर्घटना नहीं हुई है आश्रम के बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है भगवान का लाख-लाख शुक्र है।