जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी :——मोहला एसपी अक्षय कुमार ने आधी रात को अंबागढ़ चौकी थाने पहुंचकर वहां औचक निरीक्षण किया। एसपी को अचानक थाने में देख स्टाफ हक्का बक्का रह गया। एसपी अक्षय कुमार ने रात 12 से1 बजे के बीच अंबागढ़ चौकी थाने में रात्रि में डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान थाना के महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही थाना स्टाफ को रात्रि में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही निरीक्षण के दौरान जय सतम्भ चौक, बंधा बाजार प्वाइंट ड्यूटी , चेक करने के बाद बाद अंबागढ थाने जाकर जायेजा लिया गया
मौके पर थाना प्रभारी उपस्थित रहे।