*छत्तीसगढ़ निषाद समाज महिला समिति ने मनाया धूमधाम से तीज मिलन समारोह……पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
208

*छत्तीसगढ़ निषाद समाज महिला समिति ने राजनांदगांव के मोहड़ में मनाया धूमधाम से तीज मिलन समारोह*


राजनादगांव -सर्वप्रथम श्री राम भक्त गुहा निषादराज और माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर अतिथियों का स्वागत किया गया ततपश्चात समाज एवं बालिकाओ के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एव खेल कूद का भी आयोजन किया गया,जिसमे निषाद समाज के महिलाओ एव बच्चों द्वारा भाग लेकर सामाजिक एकता और संस्कृति का परिचय दिया।
जिला महिला निषाद समाज द्वारा तीज मिलन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन लगातार 3 वर्षो से होते आ रहा है। इस तरह का सामाजिक कार्यक्रमो से न केवल सामाजिक लोगो को एक दुसरे मिलने का बल्कि एक दूसरे को जानने का भी अवसर प्राप्त होता हैं। साथ ही साथ सामाजिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक एकता को बल मिलता हैं।
आज के इस कार्यक्रम को देखने एवं सुनने सामाजिक लोगो के साथ ही गांव के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला महिला समिति व निषाद युवा मंच,जिला राजनांदगांव सगठन के द्वारा किया गया।गायत्री निषाद द्वारा बहुत ही जबरदस्त मंच संचालन किया गया और इस अवसर पर समाज के मुख्य अतिथि प्रेमलता निषाद पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष, श्री मति जानकी निषाद प्रांतीय सचिव,श्री मति रामप्यारी निषाद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुर्ग,श्रीमती पद्मनी निषाद,श्रीमती शुशीला निषाद जी जिला उपाध्यक्ष, गोदावरी निषाद, दुर्गा निषाद, हेमलता निषाद संगठन सचिव, ओमलता निषाद उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, दुर्गा निषाद उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, चंद्रिका निषाद सलाहकार,,, मुन्नादुर्पत निषाद जिला अध्यक्ष राजनांदगांव, डोंगरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष हीराभाई निषाद , बसंत लारियाँ, मौजी राम ,बॉबी निषाद दिनेश निषाद एवं अन्य सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here