सिविल लाईनस सिंधु सेवा समिती द्वारा विद्या दान के क्षेत्र में 5000 कापियों का निशुल्क वितरण किया गया,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,

0
58

सिविल लाईनस सिंधु सेवा समिती द्वारा विद्या दान के क्षेत्र में 5000 कापियों का निशुल्क वितरण किया गया,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,

आज दिनांक 11 सिंतबर दिन रविवार सुबह 10 बजे दोपहर 2.30 तक. सिविल लाईनस सिंधु सेवा समिती द्वारा विद्या दान के क्षेत्र में 5000 कापियों का निशुल्क वितरण किया गया.

रायपुर::::::जिसमें तेलीबांधा. काशीराम नगर। महावीर नगर. राजेन्द्र नगर. इमलीडिह. कटोरा तलाब रायगढ़ बाड़ा सिविल लाईनस के सभी सिंधी पंचायत एंवम पार्षदों द्वारा अधिकृत कार्ड को निशुल्क कापीयां वितरण की गई. एवं पेन एवं पेंसिल दी गई सिविल लाईनस सिंधु सेवा समिति द्वारा जनहित के कार्य करती है एवं करती रहेगी आज मुख्य रूप से रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी जी एवम MIC सदस्य एव पार्षद अजीत कुकरेजा. सिविल लाइन पार्षद नीलम जगत. गुरु घासीदास वार्ड के पार्षद शीतल कुलदीप. एल्डर मैन सुनील छतवानी. रायपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे छत्तीसगढ़ सिंधी कौनसिल के अध्यक्ष ललित जय सिंह एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण जगबाणी एवं सिविल लाइंस के भीष्म पितामह आसुदराम वाधवानी मुख्य रुप से उपस्थित थे एवं गोपी खत्री. सेवा समिति के सदस्य अमर गिदवानी. हरिश कोडवानी. संजय जयसिंह. सुदंर नारवानी. चंदर विधानी. दीपक खेमानी. जीवत बजाज. मुरली कोडवानी. विशाल नारंग. राजेश विधानी. राजेश गिदवानी. महेश पिंजानी. नरेश पिंजानी. आंनद टेकवानी. नानक रामरखयानी. सुशील कोडवानी. घनश्याम भोजवानी.राजकुमार कोडवानी. अमर संतवानी. संजय जादवानी। शैलेंद्र नैनानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here