*मोहला मानपुर चौकी* :– छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीहरी ने बताया कि कल दिनांक 07-09-22 समय रात 7:30 बजे से रात 9 बजे तक छग टीचर्स एसोसिएशन का प्रांतीय वर्चुअल बैठक प्रांताध्यक्ष श्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में एवं संभागीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
बैठक के दौरान प्रांताध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने शिक्षक संवर्ग के हर मुद्दे पर सक्रियता से कार्य करने हेतु छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के समस्त जिलाध्यक्षो को निर्देशित किया गया।
बैठक में शिक्षक (एल.बी.) संवर्ग के मुद्दे (मांग) एवं उनके निराकरण हेतु संघीय रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुआ।
चर्चा में यह बात सामने आया कि शिक्षक (एल.बी.) संवर्ग की प्रमुख मुद्दे निम्न हैं। प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना करते हुए पूर्ण पेंशन के लिए 33 वर्ष के सेवा की बाध्यता को घटाकर 20 वर्ष किया जावे,सहायक शिक्षक को विशेष शिक्षकीय सेवा मानते हुए समानुपातिक वेतनमान प्रदान किया जाना, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के लिए कमेटी का गठन हुए 16 सितंबर 2022 को एक वर्ष पूरा हो जाएगा, लेकिन कमेटी का रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आया है, अतः सरकार रिपोर्ट अविलम्ब सार्वजनिक करे,पदोन्नति मामले में सरकार न्यायालय में अपना पक्ष रखकर अविलंब निराकरण कराए तथा सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रदान करे,क्रमोन्नति सहित प्राचार्य पद पर पदोन्नति के लिए वन टाइम रिलेक्सेशन प्रदान किया जावे,उपरोक्त मांगों के निराकरण हेतु विभिन्न स्तर पर सतत कार्य किया जाएगा।