लग्जरी कार से कर रहे थे कफ सिरप की तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार…,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,
राजनांदगांव :::::::: जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस के टीम ने एक लग्जरी कार से कफ सिरफ की तस्करी करते चार युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 118 नग कफ सिरफ एवं 120 नशीली कैप्सूल जब्त किया है।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 10 बीएच 8445 में भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाओं का तस्करी की जा रही है।
जिसकी सूचना प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल के माध्यम उच्चाधिकारियों को दिया गया। जिससे पुलिस ने नाकाबंदी कर रामदरबार के पास वाहन को रोककर चेक किए। तो उसमें चार व्यक्ति सवार थे।
जिनसे पूछताछ में अपना नाम सोहेल 23 वर्ष, समीर खोकर असरफी 23 वर्ष, शेख कासिम 24 वर्ष व सज्जाद बेग 19 वर्ष बताया। सभी आरोपी दुर्ग के रहने वाले है।
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ 118 नग एवं नशीली कैप्सूल 4 पत्ता में 120 कैप्सूल पाया गया।
जिस पर थाना सोमनी में चारो आरोपी के खिलाफ धारा 8, 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्रवाई की है।