*नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) द्वारा रेंज राजनांदगांव का किया गया पदभार ग्रहण पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।*

0
80

मनीष कौशिक

राजनांदगांव :—-छ.ग. शासन गृह पुलिस विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर के आदेश दिनांक 04.02.2024 के अनुसार राजनांदगांव रेंज के द्वितीय पुलिस महानिरीक्षक के रूप में श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) को नियुक्त किया गया है। श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) 2007 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी हैं जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर जिला बलौदाबाजार पदस्थ थे स्थानांतरण पर राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव आकर अपना पदभार ग्रहण किया। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज के आगमन पर उन्हें सलामी दी गई एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। जिसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव एवं एसआईबी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा, अति.पु.अ. राजनांदगांव (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती सोनिया उके, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, डी.एस.पी. यातायात हेमप्रकाश नायक एवं शहर के थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here