*छुरिया:— 38वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में लगाया मुफ्त चिकित्सा कैम्प शिविर, ग्रामीणों तक पहुंच रही सरकार की योजनाएं*

0
61

मनीष कौशिक

बागनदी:- 38वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सी०ओ०बी० बागनदी ए०ओ०आर के अन्तर्गत आने वाला गांव सीतागोटा /कोठीटोला में छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मिलकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र की गरीब आदिवासी जनता के बीच सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने एवं ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए दिनांक 08.02.2024 को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गांव सीतागोटा/कोठीटोला में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सीतागोटा / कोठीटोला के कुल 215 ग्रामीण वासियों को निःशुल्क चिकित्सा जॉच एवं मुफ्त में दवाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री ओ०पी० यादव, उप महानिरीक्षक, श्री जीथ जेम्स, उप सेनानी, आई०टी०बी०पी० सामरिक मुख्यालय, क्षेत्रीय मुख्यालय (बैंगलुरू) ए०एन०ओ०, श्री ज्ञान चन्द, उप सेनानी, श्री राम कुमार मौर्य, सहायक सेनानी एवं डॉ० दिलीप सी०, चिकित्सा अधिकारी के साथ 38वी वाहिनी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here