बीजापुर मे पहली बार प्रीमियर लीग का अयोजन भेरामगढ़ में हुनर दिखाने का मौका मिला,,,
भोपाल पटनम से
तेज सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर जिले में पहली बार बीजापुर प्रीमियर लीग का आगाज हो रहा है जिसका आयोजन भैरमदेव स्पोर्ट्स क्लब भैरमगढ़ जिसमें जिले के सभी खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा इस प्रतियोगिता में 6 टीम भाग ले रही है
नीलम सरई फाइटर्स आवापल्ली जिसके मालिक है कमलेश कारम
मनवा बिजापुर टीम मालिक जितेंद्र हेमला
जय भैरम देव ब्लास्टर भैरमगढ़ टीम मालिक हितेश कपूर
डे ज ला र स्टार भोपालपटनम टीम मालिक मीनाज अहमद
इलमीडी वारियर्स टीम मालिक अनिल बुरका
केपीआर 11 भोपालपटनम टीम मालिक के वेंकटराजू
यह 6 टीम बीजापुर प्रीमियर लीग का ऐसा होंगे आयोजन कर्ता भैरमदेव स्पोर्ट्स क्लब भैरमगढ़ प्रथम पुरस्कार 80000 द्वितीय पुरस्कार 40000 माननीय श्री विक्रम शाह मंडावी जी उपाध्यक्ष बस्तर प्राधिकरण एवं विधायक जिला बीजापुर के द्वारा दिया जा रहा है 10-8-2022 को जिले के 150 खिलाड़ियों की नीलामी लगाई जाएगी और टूर्नामेंट का आगाज अक्टूबर माह में होगा धन्यवाद