*प्रजापिता ब्रह्माकुमारी द्वारा माउंट आबू में पांच दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का हुआ सफल आयोजन।अमित गौतम की रिपोर्ट:-*
सकारात्मक खबरों पर जोर दिए जाने की आवश्यकता
O समाज को अच्छी खबर देने से राष्ट्र और परिवार दोनों मजबूत होंगे
*अमित गौतम* ✍🏻
रायपुर/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा माउंट आबू में 5 दिवसीय दिनांक 28 अगस्त से 2 सितंबर तक मीडिया के राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का मुख्य विषय था “समाधान परक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर”।
इस सेमिनार में भारत वर्ष के कोने-कोने से आए पत्रकारों सहित नेपाल से पधारे पत्रकारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रमुख डॉ दादी रत्नामुनि जी,जानी मानी ब्रह्माकुमारी संस्थान की बीके शिवानी जी,वाइस चेयरमैन बीके आत्मप्रकाश जी, बीके शांतनु जी,बीके निकुंज जी, ए आई एस एन ए लखनऊ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस त्रिपाठी जी, नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार हरिहर बिरहाई जी, मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी, महेंद्र चौधरी प्रभारी मंत्री राजस्थान जी,बीके युगरत्न जी, बीके निर्मल जी,सेक्रेटरी जनरल बीके करुणा चेयर पर्सन मीडिया विंग, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी जी, दिल्ली से आए डायरेक्टर जेएनएमसी के ओमप्रकाश देवल जी, हैदराबाद से आई सिस्टर सरला आनंद जोकि नेशनल कोऑर्डिनेटर मीडिया विंग आरपीआरएफ हैदराबाद है, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एआईएमसी के प्रोफेसर संजय द्विवेदी जी, मानसिंह परमार पूर्व वाइस चांसलर केटी यूनिवर्सिटी ऑफ जेएनएमसी रायपुर सहित देश भर से आए काफी विद्वानों ने इस सेमिनार में हिस्सा लिया ।
सेमिनार में आए सभी वक्ताओं ने इस दिशा की ओर इशारा कियाकि मीडिया में काफी सारे सुधार की जरूरत है हमे सकारात्मक मीडिया की भूमिका निभाई जानी चाहिए नकारात्मक खबरों को छुपा कर उन्हें कम दिखा कर सकारात्मक खबरों का प्रचार प्रसार ज्यादा हो इस पर सभी वक्ताओं ने अपना जोर दिया।
वक्ताओं ने यह भी कहां की सोशल मीडिया के इस दौर में सावधानी से खबरों का चयन कर उसे प्रकाशित करें साथ ही समाज की समस्याओं को प्रमुखता से लेकर सामने आए किसी भी प्रकार के दबाव में आकर पत्रकारिता ना करें। अगर समाज को अच्छी खबरें दी जाए इससे हमारा राष्ट्र हमारा परिवार और हमारा समाज निश्चित तौर पर मजबूत होगा यह उद्गार दिल्ली से आए डॉ संजय द्विवेदी जी ने अपने व्याख्यान में दिया।
ब्रम्हाकुमारी में गजब का अनुशासन
____________________
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान माउंट आबू में गजब का अनुशासन देखने को मिला मीडिया गर्मी होने के बाद भी एक भी जगह पर कहीं भी कोई खामी पूरे संस्थान की गतिविधियों में क्रियाकलापों में देखने को नहीं मिली जहां एक ओर साफ सुथरा परिसर हैं वही रहने की व्यवस्था भोजन एवं हर ब्रम्हाकुमारी से जुड़ा हुआ भाई या बहन पूर्ण अनुशासन में एक विशेष वेशभूषा में नजर आते हैं । आबू रोड स्थित शांतिवन के अलावा जब हम माउंट आबू पर्वत पर चढ़ते हैं तो वहां पर भी पांडव भवन सहित सारी व्यवस्थाएं आप देखेंगे तो आपका मन गदगद हो जाएगा प्रकृति से भरपूर आबू में ब्रह्मा बाबा की समाधि भी माउंट आबू में स्थित है जहां आप अपने मन की बात एक पर्ची में लिखकर बाबा की कुटिया में रख सकते हैं ऐसा मानना है कि आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी । 15 लाख से भी अधिक की संख्या में लोग ब्रम्हाकुमारी से जुड़े हैं सबसे प्रमुख बात यही है कि कहीं भी एक रुपए की भी मांग नहीं की जाती सारा कुछ निशुल्क सिस्टमैटिक तरीके से किया जा रहा है और एक स्तर का भी।
पांच दिवसीय सेमिनार के समापन के पश्चात एक दिवसीय भ्रमण का कार्यक्रम भी संस्थान द्वारा रखा गया था जिसके तहत माउंट आबू का दर्शन संस्थान द्वारा कराया गया । कार्यक्रम के अंत में देश भर से आए सभी मीडिया कर्मियों को बाबा की ओर से सौगात भी दी गई।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से दैनिक सांध्य छत्तीसगढ़ राजनांदगांव के संपादक डा.सी.एल.जैन सोना, दैनिक सबेरा संकेत राजनांदगांव के सह संपादक वीरेन्द्र बहादुर सिंह,छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवम दैनिक आज की जनधारा के ब्यूरो चीफ अमित गौतम,प्रदेश संयुक्त सचिव एवम साधना न्यूज चैनल की तिलका साहू,श्रीमती मुक्ता गौतम और ब्रम्हाकुमारिज संस्थान के राजनांदगांव के मीडिया प्रभारी मुरलीधर सोमानी समेत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के पत्रकारो ने सक्रिय सहभागिता की ।