*ग्राम बनसागर को पानी टैंकर जिला पंचायत सदस्य हेमलाल मरकाम के द्वारा प्रदान किया गया* ।
,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,
नरहरपुर /बन सागर/ कांकेर/ 2 सितंबर 2022 विकासखंड नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बन सागर मुख्यालय मेंआज जिला पंचायत सदस्य हेमलाल मरकाम के द्वारा ग्राम पंचायत बनसागर में पानी टैंकर प्रदान कर शुभारम्भ किया गया । ग्रामीणों के मांग पर जिला पंचायत सदस्य के द्वारा जिला पंचायत निधि से पानी का टैंकर प्रदान किया गया वहीं टैंकर मिलने से ग्रामीणों में खुशी है जिससे विभिन्न सामाजिक सार्वजनिक एवं अन्य कार्यों के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु टैंकर का उपयोग ग्राम पंचायत के माध्यम से की जाएगी जिसके लिए ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य हेमलाल लाल मरकाम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच पुष्प वट्टी पंच महेंद्र शोरी, जोहान कुंजाम , अनिता कुंजाम, रजनी नेताम, सबिता नेताम रामभाऊ, कपिल, सुरेश, सुरेंद्र वट्टी, जीवन पटेल, मोटू निषाद, संजीव पटेल,हरिचंद,पवन,शकर शोरी, महाशकर कुंजाम,तुलसी, आदि ग्राम वासी महिला पुरुष युवक, युवती बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।