दुर्गूकोंदल। पोला पर्व दुर्गूकोंदल विकासखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम गायता के द्वारा शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर पोला पर्व की शुरुआत किये। इसके उपरांत सभी लोग अपने घरों में मिट्टी के बैल, पोला, खिलौने का पूजा अर्चना किये। इसके बाद बच्चों ने मिट्टी नादिया बैल और पोला, खिलौने को लेकर टोली बनाकर खेलते नजर आये। दुर्गूकोंदल बाजार के महिलाएं और छोटे बच्चे मिट्टी के कढ़ाही, बर्तन लेकर बाजार मंडी में इकट्ठा होकर अपने समूह में मनोरंजन किया। मिट्टी के छोटे बर्तनों में खीर, पुड़ी, सब्जी, चावल बनाकर खाये। बच्चों ने बताया कि हर साल पोला पर्व पर यहां इकट्ठा होकर खूब मनोरंजन करते हैं। वही दुर्गुकोंडल समीप करामाड ग्राम पंचायत में पोला पर्व के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता मटका फोड़ रसीद और एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजन कर विजेता लोगों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर ग्राम वासी खड़ा होकर त्यौहार का आनंद उठाएं।