पोला पर्व के अवसर पर हाई स्कुल आमागढ़ के स्कुली छात्रों ने खेली कबड्डी
दुर्गुकोदल। शासकिय हाई स्कुल आमागढ़ में, छात्रों द्वारा पोला पर्व के अवसर पर, स्कुल प्रांगण पर ही छात्रो द्वारा कबड्डी खेल का आयोजन किया गया।
जिसमे सभी छात्रों ने उत्साह पुर्वक खेल में भाग लेकर कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन किया। जिसमे बालिक वर्ग दसवी कि छात्र प्रथम स्थान पर रहा, और वही दुसरा स्थान पर नवमी छात्र रहे। इस अवसर पर हाई स्कुल प्रचार्य श्री रघुनाथ साहु द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व द्वितिय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को 551 व 251 राशि से पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर हाई स्कुल प्राचार्य आमागढ़ श्री रघुनाथ साहु, श्री शबल दीवान, श्री उदय राम भुआर्य, ब्रिजेश साहू, विनोद साहु व छात्र छात्राओं सहित स्टाप मौजूद रहे।