थाना अंबागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव दिनांक 27.08.2022
➡️ एक शातिर पॉकेटमार गिरफ्तार
➡️ पॉकेट मार के कब्जे से नगद ₹2400 किया गया बरामद
➡️ भीड़भाड़ वाले स्थानों को चुनकर देता था घटना को अंजाम
➡️ नगर अंबागढ़ चौकी के रामदेव किराना दुकान में हुए नकबजनी की घटना का अंबागढ़ चौकी पुलिस ने किया खुलासा
➡️ थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस को मिली एक और नकबजनी की मामले को सुलझाने में सफलता
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर, OSD पुलिस मोहला मानपुर चौकी श्री अक्षय कुमार, अति0 पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में थाना क्षेत्र में हो रही नकबजनी/पॉकेटमारी की घटनाओं को रोकने विशेष निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा स्टाफ को सादी वर्दी में नगर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों में संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने निर्देशित किया गया था जिसके फलस्वरूप दिनांक 03.08.2022 को नगर के रामदेव किराना दुकान में ग्राम आमाटोला निवासी श्रीमती राजिम बाई नशीने के थैला से नगदी ₹25000, बैंक पासबुक और पर्स को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया था| उक्त पॉकेटमार/चोर को पकड़ने में सफलता मिली|
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 27.08.2022 को सूचक प्रार्थी कृपाशंकर नशीने निवासी आमाटोला ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 03.08.2022 को यह अपनी माताजी श्रीमती राजिम बाई नशीने के साथ उनके पेंशन की राशि आहरण कर दें बैंक आफ बडौदा शाखा अंबागढ़ चौकी आया था बैंक से 25000₹ आहरण करने के बाद उक्त रुपये, बैंक पासबुक और पर्स को राजिम बाई अपने पास रखें थैला में रखी थी, सामान खरीदने के लिए रामदेव किराना दुकान गई जहां पर पाकेटमारी के फिराक में पीछा कर रहे आरोपी सोनसाय यादव ने बड़े ही शातिर ढंग से चलाकीपूर्वक थैला में रखे ₹25000 बैंक पासबुक और पर्स को चोरी कर रफूचक्कर हो गया था| प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 379 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया| घटनास्थल का निरीक्षण कर रामदेव किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को देखा गया जिसमें एक दुबले-पतले लंबे कद काठी का व्यक्ति द्वारा राजिम बाई के थैला से पैसे पासबुक और पर्स निकलते देखा गया, उक्त व्यक्ति को थाना क्षेत्र में पता तलाश करने स्टाफ को रवाना किया गया, पेट्रोलिंग के दौरान फुटेज में दिखे पॉकेटमार के हुलिए से मिलता जुलता एक व्यक्ति पुलिस को देख कर छिपने का कोशिश करने लगा, जिसे स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया फुटेज से मिलान कराया गया| तथा पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से ₹2400 बरामद किया गया शेष रकम के संबंध में पूछताछ करने पर खर्च होना बताया| आरोपी को आज दिनांक 27.08.2022 के 12:20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक बिसेलाल कंवर, प्रधान आरक्षक 1701 उमेश कुमार यादव, आरक्षक 454 सुशील राऊत, आरक्षक 1678 सुनील सिंह, आरक्षक 1366 ललित कुंजाम, आरक्षक 1609 इस्माईल खान एवं आरक्षक 1674 विजय कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा|