भोपालपटनम ब्लाक के ग्राम पंचायत अर्जुनल्ली में तालाब में की जा रही है फर्जी वाड़ा ,मूल्यांकन कर राशि हड़पने की तैयारी ,मास्टरमाइंड जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी,,,,,,,,,,
भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,
भोपाल पटनम ::::::बीजापुर जिले के भोपाल पटनम ब्लाक के ग्राम पंचायत अर्जुनल्ली में तालाब में की जा रही है फर्जी मूल्यांकन कर राशि हड़पने की तैयारी मास्टरमाइंड जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी ,,,
सूत्रों से जानकारी अनुसार डीएमएफ मद से 19 लाख के आसपास की राशि तालाब निर्माण ग्राम पंचायत अर्जुनल्ली में स्वीकृत कर ग्राम पंचायत अर्जुनली को ही एजेंसी बनाया गया ।
जबकि तालाब निर्माण का कार्य बसन्त राव ताटी जी ने किया ।
,पंचायत मात्र राशि आहरण करने का काम किया ।
बरसात से पहले काम का मूल्यांकन 11 लाख 56 हजार की गई थी ।
उसके बाद उस तालाब पर कोई कार्य नही किया गया
,जिला पंचायत सदस्य ने दबाब बनाना शुरू किया पहला दबाब बना निवर्तमान सीईओ पर उन्होंने कलेक्टर साहब के पास पेश होकर वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया बात नही बनी फिर विधायक जी के पास बसन्त जी फरियाद किए उसके बाद मामला सीईओ जिला पंचायत साहू जी फिर क्या था बन गया दबाब ।
सब इंजीनियर के ऊपर दबाव बना कर मूल्यांकन पूरा 19 लाख से अधिक का बेक डेट पर करवाया बसंत राव ताटी ने,।
अब मजा देखिए 29 जून को मूल्यांकन करने की बात की जा रही है उस वक्त सीईओ थे तिवारी जी,
ताटी जी फाइल लेकर रायपुर जाने की बात कर रहे है ।।
जब मैंने सब इंजीनियर विश्वकर्मा जी से इस बात पर चर्चा की तो उन्होंने मिट्टी ट्रांसपोर्ट करने की बात पर शेष मूल्यांकन करने की बात की ,।
अब देखिए कुल लागत 19 लाख 56 हजार तालाब की खुदाई पर 11लाख 56 हजार का बिल मिट्टी ट्रांसपोर्ट पर 9 लाख का बिल ।
जबकि तालाब का स्टिमेन्ट में मिट्टी ट्रांसपोर्ट है ही नही तो बिल उस नाम पर कैसे बनाया गया ।
मैने वँहा के ग्रामीणों से बात की ग्रामीणों का बोलना है कि तालाब से मिट्टी कंही ले जाया नही गया है ।
,,,,,, भरष्टाचार पर भ्रष्टाचार,,,,