गढ़िया सरपंच भरत कश्यप ने कहा परिवार के सपने पूरे होने के साथ जीवन में विश्वास और खुशियां भी आ रही हैं

0
11
  • ⏩प्रधानमंत्री आवास सर्वे सूची में नाम शामिल करने लोहण्डीगुड़ा CEO पांडे पहुंचे ग्राम गढ़िया
  • ⏩ग्रामीणों से की मुलाकात,सुनी समस्या,कहा- कोई भी पात्र जरूरतमन्द इस योजना से वंचित ना रहे
  • ⏩जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा:-प्रधानमंत्री आवास सर्वे सूची में नाम शामिल करने को लेकर लोहण्डीगुड़ा जनपद पंचायत सीईओ श्री धनेश्वर पांडे,ग्राम पंचायत गढ़िया भरत कश्यप के साथ ग्रामवासियों बीच पहुंचे,जहाँ उनके पात्र लोगों की प्रधानमंत्री आवास सर्वे सूची में नाम शामिल किये। इस दौरान श्री पांडेय ने कहा कि हर एक जो जरूरतमंद परिवार है इस योजना के लाभ से वंचित न रहे सभी का अपना पक्का मकान बनाने इस योजना का लक्ष्य है। श्री पाण्डेय ने मौके पर ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना सरपंच भरत ने कहा कि सरकार की इस महती योजना से जरूरतमंदों के घर का सपना भी पूरा हो रहा है जिससे उनके जीवन में नया विश्वास और खुशियां भी आ रही है। इस अवसर पर पीलूराम बघेल,सुदरू सेठिया,सावेंद्र सेठिया,चेतन ग्वाल सहित अन्य सदस्यों उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here