*मोहला:—जिला मोहला मानपुर अ.चौकी में साक्षरता अभियान के तहत महा परीक्षा*

0
70

मनीष कौशिक

मोहला मानपुर:—भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के पहल पर आयोजित राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा FLNAT जिले मे 23 मार्च को परीक्षा होगी इसके लिए जिले मे 403 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जहा 11 हजार शिक्षार्थी शामिल होंगे परीक्षा केंद्र उसके घर के पास के स्कूल बनाया गया है। परीक्षा केंद्र व समय की जानकारी पूर्व मे दे दी गयी है सभी नवसाक्षरों को बताया गया है की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से शम को 5 बजे तक रहेगा ।दीवार पर परीक्षा तारीख व नारा लेखन करवाया गया है ।जिला नोडल श्री दरबन बोगा जी ने बताया की सभी शिक्षार्थियों को 200 घंटे की पढ़ाई पुरी करके अब परीक्षा के लिए पात्र हुवे है तथा जिला प्रशासन द्वारा अपील ली गयी है की 23 मार्च को परीक्षा मे शामिल होकर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का हिस्सा बने शिक्षा विभाग के द्वारा तैयारी पुरी कर ली गयी है संकुल स्तर पर संकुल समन्वयक एवं संकुल प्राचार्य को अधिकारी बनाया गया है सभी ग्राम के प्रधान पाठक व शिक्षक केंद्राध्यक्ष व पर्यवेक्षक व मूल्यांकन करता के दायित्व को निभाएंगे। यह महापरीक्षा जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन, जिला नोडल दरवन बोगा, ब्लॉक नोडल केवल राम साहू के नेतृत्व में सम्पन्न होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here