मनीष कौशिक
मोहला:—-ग्राम सोमाटोला (मोहला) में इस वर्ष भी धार्मिक आयोजन की परंपरा का पालन किया जा रहा है। 25 फरवरी दिन मंगलवार से 26 फरवरी दिन बुधवार तक रामचरितमानस गायन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 24 फरवरी संध्या समय में ग्राम वासियों द्वारा किया जाएगा। जिसे समस्त ग्रामवासी श्रद्धा और भक्ति भाव से करेंगे ग्राम सोमाटोला के निवासी प्रदीप भुआर्य ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके बाद 27 फरवरी दिन गुरुवार को ग्राम सोमाटोला (मोहला) में मेला का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामवासियों में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना और एकजुटता को प्रोत्साहित करना है ग्राम सोमाटोला का यह ऐतिहासिक आयोजन समस्त क्षेत्रवासियों के लिए एक खास अवसर बनेगा। जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ग्राम सोमाटोला में होने वाले रामचरितमानस गायन और मेला के अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने आसपास के ग्रामवासियों को सम्मानपूर्वक और हृदय से आमंत्रित किया है। यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकता को बढ़ावा देने वाला भी है, जिसके तहत सभी को इसमें भाग लेने का निमंत्रण दिया गया है।