*तीन दिवसीय संकुल केन्द्र स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता समापन* ,,,,,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
102

*तीन दिवसीय संकुल केन्द्र स्तरीय बाल
कीड़ा प्रतियोगिता समापन* ,,,,,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गकोंदल:::::::::::::::::::::::

संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम चिखली में किया गया। इस प्रतियोंगिता में तीन संकुल केन्द्र चिखली 01 चिखली 02 तथा
मंगहुर के 18 प्रा. शाला के 540 बच्चें एवं 06 मा.शाला के 180 बच्चे सम्मिलित हुए । यह प्रतियोगिता तीन दिनो तक चला जिसका समापन
दिनांक 29.11.2024 को हुआ।

कार्यक्रम के
समापन के मुख्य अतिथि के रूप में श्री नागसाय
तुलावी जनपद सदस्य एवं कृषि सभापति
दुर्गूकोंदल श्री नोहर सिंह उसेण्डी पूर्व अध्यक्ष
जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा अध्यक्षता श्री संदेर
सिंह उसारे सरपंच ग्राम पंचायत चिखली श्री मैनु
राम गावडे ग्राम पटेल श्री मंगेल राम ग्राम गायता
श्री नीलकंठ ठाकुर संकुल प्राचार्य चिखली श्री
संतोष सिंह राठौर संकुल प्राचार्य मंगहूर विशेष
अतिथि श्रीमति सविता अजित दुग्गा सरपंच
हामतवाही मानिक कड़ियाम सरपंच मंगहूर सग्गो
बाई पुड़ो सरपंच पंचांगी रमेश ध्रुवा उपसरपंच
चिखली रसालु गावड़े उपसरपंच हामतवाही शानु
राम दुग्गा सर्कल अध्यक्ष चिखली सोमा राम
मंडावी पूर्व सरपंच चिखली सुरेश कोमरा गोडवाना
ग्राम प्रमुख राजेश गोटा अध्यक्ष गोडवाना सर्कल
दुर्गूकोंदल दुर्जन दर्रो गोलू महावीर फूलसिंह बढ़ई
दैयसिंह दर्रो कुबेर दरों की उपस्थिति में सम्पन्न
हुआ। सामूहिक खेल प्राथमिक वर्ग बालक
खो-खो प्रथम बालक आश्रम मगहूर
द्वितीय प्रा. शाला दोड़देकादर कबड्डी प्रथम प्रा.
शाला गुरवंडी द्वितीय प्रा. शाला दोड़देकादर
एकल खेल बालक 100 मी. दौड़ प्रथम अमृत
आवासपारा पचांगी द्वितीय सुरेन्द्र गुरवंडी 80
मी. दौड़ प्रथम अमृत आवासपारा पचांगी
द्वितीय सुरेन्द्र गुरवंडी आलु दौड़ प्रथम शोहम
दोड़देकादर द्वितीय दीपक बालक आश्रम मंगहूर
लंबी कुद प्रथम माखन बालक आश्रम मंगहूर
द्वितीय कुन्दन गुरवंडी बालिका खो-खो प्रथम प्रा.
शाला हड़फड़ द्वितीय प्रा. शाला आवासपारा
पचांगी कबड्डी प्रथम प्रा. शाला हड़फड़ द्वितीय
प्रा. शाला दामापारा हड़फड़ बालिका एकल खेल
100 मी. दौड़ प्रथम दिपिका हड़फड़ द्वितीय पूर्वी
चिखली 80 मी. दौड़ प्रथम दिपिका हड़फड़
द्वितीय पूर्वी चिखली आलु दौड़ प्रथम कामिनी
हड़फड़ द्वितीय दिपिका हड़फड़ लंबी कुद प्रथम
दिपिका हड़फड़ द्वितीय दिनेश्वरी हड़फड़
प्राथमिक वर्ग चैम्पियन कु. दीपिका प्रा. शाला
हड़फड़ रही। इसी प्रकार माध्यिमक वर्ग मे बालक
खो-खो प्रथम मा. शाला पचांगी द्वितीय मा. शाला
चिखली कबड्डी प्रथम मा. शाला मंगहुर द्वितीय
मा. शाला चिखली वालीवाल प्रथम मा. शाला
पचांगी द्वितीय मा. शाला हामतवाही रिले रेस
प्रथम मा. शाला मंगहुर द्वितीय मा. शाला पचांगी
एकल खेल बालक दौड 100 मी. प्रथम चंदन
हामतवाही द्वितीय कमलेश मंगहूर 200 मी. प्रथम
राकेश मंगहुर द्वितीय जयतलाल मंगहुर गोला
फेक प्रथम शिवकुमार पचांगी द्वितीय राकेश कुमार
मंगहुर ऊँची कुद प्रथम चंदन हामतवाही
द्वितीय कौशल पचांगी लंबी कुद प्रथम चंदन
हामतवाही द्वितीय राकेश मंगहुर बालिका खो-खो
प्रथम मा. शाला गुरवंडी द्वितीय मा. शाला चिखली
कबड्डी प्रथम मा. शाला चिखली द्वितीय मा.
शाला हामतवाही वालीवाल प्रथम मा. शाला
पचांगी द्वितीय मा. शाला हामतवाही रिले रेस
प्रथम मा. शाला हामतवाही द्वितीय मा. शाला
चिखली बालिका एकल खेल दौड 100 मी. प्रथम
मीना हामतवाही द्वितीय राधा गुरवंडी 200 मी.
प्रथम मीना हामतवाही द्वितीय राधा गुरवंडी
गोला फेक प्रथम सुकमी एनहुर द्वितीय राधा
गुरवंडी ऊँची कुद प्रथम शकुन्तला चिखली
द्वितीय राधिका पचांगी लंबी कुद प्रथम राधिका
पचांगी द्वितीय सानिया हामतवाही रस्साकशी
बालक प्रथम मा.शा. पचांगी द्वितीय मा.शा
हामतवाही बालिका प्रथम माशा हामतवाही द्वितीय
मा.शा चिखली कार्यक्रम को सफल बनाने में
समस्त ग्रामवासी चिखली एवं समस्त शिक्षक
शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here