*सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ, दुर्ग एव सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ, रायपुर के जवानो व स्थानीय युवाओ की मिश्रित टीम के मध्य इंटर सेक्टर फ्रंटियर लेवल फुटबॉल मैच के फाइनल का सफल आयोजन।*
पखांजूर:-
47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा शुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम, पंखाजुर में फ्रंटियर मुख्यालय, भिलाई के अंर्तगत आने वाले सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ, दुर्ग एवं सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ, रायपुर में तैनात बल के जवानो और स्थानीय युवाओ की मिश्रित टीम के बीच मध्य इंटर सेक्टर फ्रंटियर लेवल फुटबॉल मैच के फाइनल का आयोजन सकारात्मक माहौल में किया गया जिसमें सेक्टर बीएसएफ, दुर्ग की टीम 07- 01 से मुकाबले को अपने पक्ष में करने में सफल रही। शिवा अट्टी निवासी, पखांजूर को इस पूरे टूर्नामेंट में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में पखांजुर, बांदे, दुर्गकोदल एवं जिला नारयणपुर के बीएसएफ के जवानों के साथ साथ नक्सल प्रभावित दूर-दराज गाँव के युवाओं के द्वारा भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस दौरान बीएसएफ जवानों के साथ स्थानीय नागरिक भी काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने इस फुटबॉल मैच के फाइनल भरपुर लुत्फ उठाया।
इस खेल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महोदय श्री वी. एन. गंगोली, कमाण्डेंट, 47 बटालियन बीएसएफ द्वारा किया गया। इस अवसर पर 47 बटालियन के अधिकारीगण व अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे साथ ही श्री प्रशांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , पखांजूर और श्री रवि कुजूर, एसडीओपी पखांजूर की गरिमामय उपस्थिति रही ।
खेल समापन के उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय श्री वी. एन. गंगोली ने विजेता और उपविजेता टीमो के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल तथा सिल्वर मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया साथ ही खेल में भाग लेनेवाले स्थानीय युवाओं को सर्टिफिकेट व टीशर्ट देकर उत्साहवर्धन किए तथा बताया कि इस इलाके में बीएसएफ की तैनाती के बाद से हमारा उद्देश्य स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सेवा एवं बंधुत्व के सकल्प को ध्यान में रखते हुए समाज के उत्थान तथा समाज को जागरूक करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना है इसी को ध्यान में रखते हुए इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है। महोदय ने बताया कि युवा शक्ति को उनके गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक दक्षता भी जरूरी है, क्योकि स्वस्थ जीवन शैली से आपको सक्रियता मिलती है और आपका मन प्रसन्न रहता है। खेल से हमारा शरीर स्वस्थ और उर्जावान रहता है, इससे मनोवैज्ञानिक तौर पर भी फायदे होते हैं साथ ही खेल हमारे अच्छे चरित्र और अनुशासन जैसे नैतिक मूल्यों का संचार करते हैं।