*संकुल स्तरीय तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गकोंडल विकासखंड,कांकेर जिला की पावन भूमि चिखली में *,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक ,आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
80

*संकुल स्तरीय तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गकोंडल विकासखंड,कांकेर जिला की पावन भूमि चिखली में *,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक ,आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर::::::::::::::::::::::::::
संकुल स्तरीय तीनदिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गकोंडल विकासखंड,कांकेर जिला की पावन भूमि चिखली में दिनांक 27नवम्बर 2024से 29नवम्बर 2024तक किया गया। कार्यक्रम का आगाज शानदार रहा जिसमे विशेष अतिथि के रूप में आदरणीय पूर्व जनपद अध्यक्ष कोयलीबेडा श्री नोहर सिंह उसेंडी,, जनपद सदस्य एवं कृषि सभा पति श्री नागसाय तुलावी,,,,चिखली सरपंच श्री सन्देर उसारे, मंगहूर सरपंच श्री मानिक लाल कड़ियाम, हमातवाही सरपंच सविता अजित दुग्गा, पूर्व उपसरपंच श्री राशलू गावड़े जी,,, श्री राजेश गोटा जी,प्राचार्य श्री नीलकंठ ठाकुर, चिखली , ग्राम पटेल मैनु गावड़े एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, संकुल चिखली एवं मंगहूर, सभी प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित रही।जिसमें प्राथमिक वर्ग बालक खोखो में बालक आश्रम शाला प्रथम एवं डोर्देकादर द्वितीय,प्राथमिक वर्ग बालक कबड्डी में प्राथमिक शाला गुरुवण्डी प्रथम एवं डोर्देकादर द्वितीय,चैंपियन कु दीपिका प्रा शा हड़फड रही।माध्यमिक वर्ग बालिका 100मी एवं 200 मी दौड़ मेंसयुक्त रूप से कुमारी मीना प्रथम हामतवाही एवं कुमारी राधा द्वितीय गुरुवण्डी, माध्यमिक वर्ग बालक कबड्डी में माध्यमिक शा मंगहूर प्रथम, चिखली द्वितीय रहा।बालिका बॉलीबाल माध्यमिक वर्ग पचाँगी प्रथम, हमातवाही द्वितीय, बालिका रिलेरेश में 400मी मा शा हामतवाही प्रथम, चिखली द्वितीय रही, रस्सा कसी में बालिका मा शा हामतवाहीप्रथम, चिखली द्वितीय,, ऊँची कूद में कु राधिका प्रथम मा शा गुरुवण्डी, द्वितीय कु सविता मा शा हामतवाही, गोलाफ़ेक माध्यमिक वर्ग बालिका सुकमी एंनहुर प्रथम एवं कु राधा गुरुवण्डी द्वितीय रही, बालक वर्ग में शिव कुमार प्रथम पचाँगी एवं राकेश कुमार द्वितीय मंगहूर।

प्राथमिक वर्ग बालिका 100 मी दौड़ में दीपिका हड़पड़ प्रथम,, पूर्वी, चिखली द्वितीय रही इस प्रकार देखा जाये तो कार्य क्रम का आगाज shandar✊रहा,, ठीक वैसे ही बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन भी काफ़ी शानदार रहा, सभी बच्चें, सभी शिक्षक अपने अपने बच्चों को प्रथम स्थान पाने के लिए जी जान लगा दिए।।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here