*जिले के अति सुदूर अंचल में पुलिस सुरक्षा कैम्प स्थापित* *सुरक्षा के साएं में जनसुविधा शिविर आयोजित*,,,,, ,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

0
62

*जिले के अति सुदूर अंचल में पुलिस सुरक्षा कैम्प स्थापित*

*सुरक्षा के साएं में जनसुविधा शिविर आयोजित*,,,,,

,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

*ग्रामीणों को मिला बुनियादी सुविधाओं की सौगात*

बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के दिशा-निर्देश और विकास की अवधारणा और संकल्प से बीजापुर जैसे सुदूर माओवाद प्रभावित क्षेत्र में लगातार बुनियादी सुविधाओं की सौगात ग्रामीणों को दी जा रही है जहां प्रशासन की पहुंच नहीं होने के ग्रामीण आदिवासी विकास की मुख्य धारा से दूर थे वहां पुलिस सुरक्षा कैम्प की स्थापना कर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंदरुनी क्षेत्रों के ग्रामीणो को दी जा रही है इसी कड़ी में कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में नवीन स्थापित सुरक्षा कैम्प जीडपल्ली में 27 नवंबर 2024 को राजस्व विभाग पंचायत विभाग कृषि एवं उद्यानिकी विभाग स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तरीय जनसुविधा एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । जिसमें 10 आधार कार्ड ,4 पी एम किसान ,12 जाति प्रमाण पत्र बनाया गया तथा 10 राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं एवं वनाधिकार के आवेदन प्राप्त हुए। तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 112 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, गर्भवती महिला 1, सिकलसेल जांच 22 टीबी स्क्रीनिंग 19, एनीमिया जांच 18,टीकाकरण 6,मलेरिया जांच 112 जिसमे एक पॉजिटिव निकला ,की जांच की गईं।शिविर में अनुविभागीय दंडाधिकारी उसूर श्री भूपेन्द्र गावरे सीईओ उसूर श्री प्रभाकर चंद्राकर तहसीलदार उसूर कृषि विभाग एवं उद्यानिकी के अधिकारी सीएसी तथा बासागुड़ा से डॉ हर्षवर्धन एवं पामेड़ के चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेम वेंकट नर्सिंग स्टॉफ सहित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here