*कांग्रेसियों ने राजीव गांधी की जयंती मनाई…..पढ़े पूरी खबर….मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
61

*कांग्रेसियों ने राजीव गांधी की जंयती मनाई*

दुर्गुकोंदल:- आधुनिक भारत निर्माता देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न के सम्मानित स्व. राजीव गांधी का 20 अगस्त को जयंती मनाया गया।जिसमें श्री शोपसिंग आचला (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गुकोंदल) के नेतृत्व में संपन्न हुवा, आचला जी ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजना की सराहनीय किया, उन्होनें कहा की आज ही के दिन राजीव गांधी किसान न्याय योजना की द्वितीय कीस्त राशि किसानों के खाते में भुगतान किया जाता है और भुपेश सरकार ने आज भुगतान किया!
इस अवसर पर सम्मिलित राजीव गांधी मितान क्लब के अध्यक्ष व अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ दुर्गुकोंदल श्री आनंद तेता, श्री लालचन्द दुग्गा (आईटी सेल अध्यक्ष दुर्गुकोंदल),श्री सिया राम दर्रो(आईटी सेल महामंत्री दुर्गुकोंदल) ,श्री बलवंत यादव ,श्री अवधेश यादव, श्री भोज उइके,श्री जितेंद्र फरदिया, श्री मनबोध कोर्राम, श्रीमती शीला बाई मंडावी साथ ही राजीव मितान क्लब के सदस्य भी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here