*कोदापाखा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 27 नवम्बर को।आर, एल, कुलदीप की रिपोट:-*

0
39

*कोदापाखा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 27 नवम्बर को।आर, एल, कुलदीप की रिपोट:-*

 

कांकेर:-

कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार बुधवार 27 नवम्बर को दुर्गूकोंदल़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोदापाखा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शिविर ग्राम पंचायत भवन कोदापाखा में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक लगाया जाएगा, जिसमें ग्राम मेड़ो, कोदापाखा, बांगाचार, पाउरखेड़ा, सुखई, सिहारी, दुर्गूकोंदल, कर्रामाड़, खुटगांव, भण्डारडिगी और हानपतरीक्र के ग्रामीण शामिल होंगे। कलेक्टर ने उक्त शिविर में ब्लॉक स्तरीय एवं क्लस्टर स्तर के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here