*तराईघोटिया ग्राम प्रमुखों द्वारा की जा रही है बच्चों की पढ़ाई की सतत निगरानी*
*दुर्गूकोंदल 25 नवंबर 2024 विकासखंड दुर्गूकोंदल के तराईघोटिया प्राचार्य श्री रघुवीर भुआर्य और संकुल समन्वय श्री धन्नु राम पद्माकर द्वारा ग्राम के पटेल कोटवार और पालकों के साथ विद्यालयों में अध्यनरत गांव के हर एक बच्चों के घर शाम 6:00 बजे से 8:30 तक घर-घर जाकर पढ़ाई का अवलोकन किया जा रहा है। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के द्वारा विकासखंड में कई नवाचार किया जा रहा है जो कि अनूठा पहल है ।इस संध्याकालीन अवलोकन में ग्राम के सयानों एवं पिलकों का अमूल्य सहयोग मिल रहा है ।इस दरमियान यदि विद्यार्थियों को किसी तरह की पढ़ाई संबंधी समस्या होती है उसका समाधान त्वरित किया जा रहा है ।इसके पूर्व विकासखंड में संध्याकालीन पालक संपर्क मोबाइल के माध्यम से किया ही जा रहा है, यही कारण है की पढ़ाई के क्षेत्र में , प्रतियोगी परीक्षा हो खेलकूद या अन्य गतिविधियों में विकासखंड के बच्चों का अलग ही पहचान बन रहा है ।इस सराहनीय कार्य के लिए समस्त ग्राम वासियों प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक केइस कार्य को खंड शिक्षा अधिकारी श्री एसपी कोसरे , बीआरसी लतीफ सोम एवं विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयकों ने अनुकरणीय पहल कहा है, साथ ही हमर लक्ष्य के नोडल सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी मंडावी ने इनको इनके कार्य की सराहना कर सभी ग्राम प्रमुखों और प्राचार्य तथा संकुल समन्वयक को तत्काल फोन के माध्यम से कोटि-कोटि बधाई दी है।*