*मोहला मानपुर :-पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा (भापुसे) द्वारा की गई नवीन जिला मोहला मानपुर अं चौकी का प्रथम वार्षिक निरीक्षण,रक्षित केंद्र मोहला में नवनिर्मित शहीद स्मारक प्रतिमा का अनावरण किए*

0
59

मनीष कौशिक

मोहला मानपुर :—-जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के गठन दिनाँक 02.09.2022 को हुवा है, निर्माण काल मे यह जिला पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग अंतर्गत आता था, दिनाँक 31/07/2023 को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव का गठन होंने के पश्चात जिले का प्रथम वार्षिक निरीक्षण 21-22/11/2024 को पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा (भापुसे) राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव द्वारा किया गया। वार्षिक निरीक्षण क्रम में दिनाँक 21/11/2024 जिले के थाना अंबागढ़ चौकी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह(भा. पु. से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ताजेश्वर दीवान उपस्थित रहे।

थाना के अपराध विवेचना, मर्ग/ गुमइंसान/ शिकायत जांच का स्तर, थानों के स्थायी रिकार्ड, संधारित रजिस्टर में प्रविष्ट अद्यतन स्थिति, जप्ती माल/बिसरा का निराकरण व रखरखाव, थाना भवन/आवास/परिसर की साफसफाई व मरम्मत का निरीक्षण किया जाकर आवश्यक दिशानिर्देश थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर को दिया गया। द्वितीय चरण में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय अंबागढ़ चौकी में संधारित रजिस्टर, गम्भीर अपराध के पर्यवेक्षण का निरीक्षण किया गया। दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में सलामी टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी गई पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय को अधीक्षक कार्यालय मोहला के समस्त शाखा का परिचय कराया गया।

वार्षिक निरीक्षण क्रम में पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा मुख्य लिपिक, वेतन शाखा, फण्ड शाखा, कन्टिनजेन्सी शाखा, एसी-1 शाखा के बजट आबंटन, व्यय का रिकार्ड का निरीक्षण किया गया, द्वितीय दिवस 22/11/2024 दिन शुक्रवार को रक्षित केन्द्र मोहला में वार्षिक निरीक्षण परेड का आयोजन किया गया, निरीक्षण परेड में पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मानपुर मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (अतिरिक्त प्रभार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंबागढ़ चौकी) ताजेश्वर दीवान , 1 रक्षित निरीक्षक, 5 निरीक्षक, 5 उप निरीक्षक, 16 सहायक उप निरीक्षक, 17 प्रधान आरक्षक एवं 76 आरक्षक तथा 10 सदस्यीय पुलिस बैण्ड सम्मिलित हुए पुलिस महानिरीक्षक को रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप द्वारा सलामी ली दी गई परेड निरीक्षण क्रम में मार्च पास्ट, स्क्वाड ड्रिल, काशन कमांड कराई गई, पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा (भापुसे) द्वारा रक्षित केंद्र मोहला में नवनिर्मित शहीद स्मारक प्रतिमा का अनावरण किया गया इस अवसर पर जिले में निवासरत 9 शहीदों के परिजन उपस्थित रहे. पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने सभी शहीद परिजनों से बात कर कुशलक्षेम जाना और शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किये वार्षिक निरीक्षण के समापन क्रम में दरबार आयोजित की जाकर जिले के शहीद परिवार, पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय सामूहिक एवं व्यक्तिगत समस्या के सम्बंध में गुजारिश की गई । जिस पर गम्भीरता से विचार कर निराकरण का आश्वासन दिया गया, पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने दरबार में अपने सम्बोधन में इस नवीन जिले में सभी प्रकार के संसाधनों में कमी होने के बावजूद भी पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी द्वारा लगन व मेहनत से की जा रहे कार्यों की प्रसंशा किये तथा इस प्रसंसनीय कार्य को और अनवरत करते रहने का आग्रह करते हुए दरबार का समापन किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here