*मरीज के सिकायत पर कलेक्टर ने दिऐ जांच के आदेश। आर एल कुलदीप की रिपोट:-*
दुर्गूकोंदल :-
डाँ के द्वारा गलत तरीके से दवाई लेने के लिए जानकारी देने पर टीवी के मरीज ने कलेक्टर को सिकायत किया था जिसकी जांच के लिए कलेक्टर ने संबधित विभाग में जांच के आदेश दिये है।
बतादे कि ऐसे ही
लापरवाह डाक्टरो की वजह से जाती है कई की जान। ऐसे मामला था डोडका एनहुर निवासी उमेश पोटाई पिता पतिराम पोटाई जो की टीवी का मरीज है जो सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र दुर्गूकोंदल में ईलाज चल रहा था जहां एक डांक्टर ने गलत तरिके से दवाई का सेवन के लिए जानकारी देता है जहां जितना खुराक लेना होता है वहां अधिक खुराक बता देता है जब मरीज दवाई लेता है तब वह बेहोशी की हालत होती है तब उसे आनन फानन मे दुर्गूकोंदल हास्पिटल लाया जाता है जहां उसकी ईलाज होता है तब डांक्टर कहते है अधिक दवाई लेने की वजह से आपकी यह हालत हुई है तब संबंधित डांक्टर माली से इस सबंध मे बात होती है तब मरीज और डाक्टर के बीच तुतू मै मै भी होता है फिर मरीज उमेश पोटाई के दृारा इसकी सिकायत कलेक्टर को किया. जिसकी जांच के लिए कलेक्टर ने संबधित डांक्टर माली के विषय में दिए जांच के आदेश।