मनीष कौशिक मोहला
मोहला :—आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को डाकघर, बैंक शाखाओं और विभिन्न जगहों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें महीने भर तक आधार कार्ड आने का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, मोहला में कई जगहों पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का खेल चल रहा है। महज 250 से 300 रुपये देकर आधे घंटे के भीतर फर्जी आधार कार्ड बन जा रहा है। इसमें केवल फोटो असली लग रहा है, बाकी सारी जानकारी फर्जी दर्ज कर दी जा रही है। इसके लिए न निवास प्रमाणपत्र और न ही किसी और दस्तावेज की जरूरत पड़ रही है।
भारत 24 न्यूज ने मोहला के कुछ स्थानों पर पड़ताल की तो कही csc सेन्टर वाले धड़ल्ले से फर्जी आधार कार्ड बनाते मिले। दुर्ग चौक से ले कर फुहारा चौक के आस पास एक युवक आधार कार्ड बनवाने पहुंचा तो थोड़ी सी ना-नुकुर के बाद दलाल आधार कार्ड बनाने को तैयार हो गया। उसने मनमाफिक जन्मतिथि और पता सब दर्ज कर आधार कार्ड तीन सौ रुपये में थमा दिया। बस इतनी हिदायत दी कि इस आधार को किसी सरकारी उपक्रम में मत लगाएं। असली की तरह दिखने वाले इस नकली आधार कार्ड को बनाने के लिए किसी पहचान पत्र की भी मांग नहीं की गई। पड़ोसी प्रांत महाराष्ट्र हो या दूर दराज प्रांत का निवासी, अगर उसे चोरी-छिपे शहर में किराए का कमरा लेना हो तो यह फर्जी आधार कार्ड मददगार साबित हो रहा है। पहचान छिपाकर होटल में ठिकाना बनाने व निजी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए ऐसे आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस तरह हुई फर्जी आधार कार्ड बनाने की सेटिंग स्थान : दुर्गा चौक से लेकर पोहरा चौक, समय : दोपहर 12 बजे
– युवक : भाई आधार कार्ड बनवाना है।
– दुकानदार: कहां लगाना है।
– युवक : बाहर जाना है, अगर होटल में रुकना पड़े तो वहां काम आएगा।
– दुकानदार: बन जाएगा… मगर सरकारी योजनाओं में लगाए तो पकड़ लिए जाओगे। प्राइवेट में लगाकर काम चला सकते हो
– युवक: बना दीजिए।
– दुकानदार: तीन सौ रुपये और फोटो दो और जाओ घूम कर आधे घंटे बाद आओ।
आधे घंटे बाद
– युवक: आधार बना गया क्या?
– दुकानदार : यह लो… तुम्हारा आधार कार्ड बन गया है। किसी से दुकान का पता मत बताना।