*मोहला :—मोहला मानपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं की कमी के चलते कांग्रेस का मशाल जलने से पहले ही बुझा!*

0
190

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर :–छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिले में आज मशाल रैली का अयोजन किया जाना था, लेकिन मोहला मानपुर विधानसभा में आज युवा कांग्रेस मशाल रैली निकाल पाने में असमर्थ रहा है कारण है कार्यकर्ताओं की कमी । जी हां बिलकुल सही पढ़ा आपने कार्यक्रताओं की कमी। कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले मोहला मानपुर विधानसभा में इन दिनों कार्यक्रताओं की कमी है,तभी तो प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के बाद भी मोहला मानपुर जिला मुख्यालय में मशाल रैली नही निकाला जा सका

बालौदा बाजार हिंसा कांड, युवा कांग्रेस,NSUI,व कांग्रेस के साथियों को और उनके परिवार को जबरन परेशान कर मानसिक रुप से प्रताड़ित कर व दुर्ग मे युवा कांग्रेस के साथियों के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज के विरोध मे मोहला जिला मुख्यालय मे आज शाम 6 बजे मशाल जुलूस यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

मनीष निर्मल ,जिलाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के निर्देशानुसार मशाल रैली का अयोजन किया जाना था जो कार्यक्रताओ की कमी के कारण सफल नहीं हो सका। जिला अध्यक्ष मनीष निर्मलकर ने कार्यक्रम के अयोजन को लेकर बकायदा सोशल मीडिया में पोस्ट जारी कर कांग्रेस से सभी विंग के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से विधायक निवास में एकत्रित होने का आग्रह किया था ,जो अधूरा ही रहा। इसे कार्यकर्ताओं की कमी कहें या आपसी गुटबाजी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here