सेवा निवृत्त पटवारी माखनलाल रामटेके को दी गई विदाई
*एस डी एम, तहसीलदार एवं पटवारियों ने साल श्रीफल देकर किया सम्मानित*,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,
आज बीजापुर जिले के सबसे वरिष्ठ पटवारी श्री माखनलाल रामटेक पटवारी पद से सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का कार्यक्रम तहसील कार्यालय भैरमगढ़ में रखा गया जिसमें उनके सेवाकाल के अविस्मरणीय पलों को याद करते हुए सेवा सम्मान दिया गया। जब बीजापुर , बस्तर जिले का भाग हुआ करता था और छत्तीसगढ़ राज्य अविभाजित मध्य प्रदेश का भाग हुआ करता था तब से पटवारी के पद पर रामटेके बीजापुर जिले में पदस्थ थे । इन्होंने अपनी सेवा के दौरान जिले के समस्त तहसील में अपनी सेवा दी है । भैरमगढ़ तहसील में आयोजित विदाई समारोह के कार्यक्रम में श्रीमान एसडीएम विकास सर्वे , तहसीलदार भैरमगढ़ मोहन लाल साहू , जिला अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, तहसील अध्यक्ष प्रफुल्ल सलाम, अनिल भास्कर, बीरा रामनारायण, कवल सिंह जुर्री, विजेंद्र पाल शाह, धैर्य देवांगन , कृष्णा वेणी नायडू, विमला सलाम , गंगा देवांगन एवम समस्त पटवारी साथी और तहसील कार्यालय भैरमगढ़ के समस्त स्टाफ उपस्थित थे , इस दौरान उन्हें श्रीफल, साल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार भैरमगढ़ और स्टाफ भैरमगढ़ के द्वारा उन्हें घर तक पहुंचाकर सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया। इस विदाई समारोह में समस्त स्टाफ द्वारा दिए गए सम्मान समारोह से रामटेके काफी भावुक दिखाई दिए और अपने सेवाकाल के खट्टे मीठे पलों को यादकर व अपने अनुभव को साझा कर नए साथियों को मार्गदर्शन दिया तथा सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।