*मोहला :—न्योता भोज का आनंद लेकर गदगद हुए ग्राम उमरपाल के स्कूली बच्चे मोहन कोमरे ने कराया स्कूली बच्चों को न्योता भोजन व स्पोर्ट ड्रेस पाकर बच्चों में दिखा अलग उत्साह….. पढ़े पूरी खबर*

0
164

मनीष कौशिक मोहला

मोहला :—मोहला विकास खंड के सूदूर वनांचल में स्थित कंदाड़ी संकुल के ग्राम उमरपाल में शिक्षकों के मार्गदर्शन में एवं पालकों की सहयोग से प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला उमरपाल के 49 बच्चों को स्पोर्ट ड्रेस वितरण किया गया। इस ड्रेस का उपयोग बच्चे सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार के साथ साथ स्पोर्ट एवं अन्य गतिविधियों में करेंगे। उमरपाल के बच्चों में स्पोर्ट ड्रेस को लेकर काफी उत्साह दिखे। इससे उमरपाल के बच्चों की अलग पहचान दिखेगा इसी क्रम में आज शनिवार को उमरपाल के ग्रामीण मोहन कोमरे के द्वारा स्वेच्छा से प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला के बच्चों को न्योता भोज कराया जिसमे चावल दाल सब्जी एवं पूड़ी का वितरण किया गया इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष नरेश कुमार, नागसिंह, सीएसी केवल साहू , शाला के प्रधान पाठक संतराम कुंजाम, तारा ठाकुर, शिक्षक लोचन सलामे, जोहित मरकाम अशोक ठाकुर, सुभानसिंह एवं ट्यूटर महिमा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे