*जितेंद्र हेमला बने जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष
बीजापुर जिला फुटबॉल संघ का हुआ पुनर्गठन* ,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::शनिवार को जिला फुटबॉल संघ द्वारा बीजापुर संघ का पुनर्गठन किया गया जिसमें जितेंद्र हेमला को अध्यक्ष और दामोदर यालम को उपाध्यक्ष बनाया गया है ।
वही सचिव पद फ्रांसिस तिर्की, सहसचिव अजीत यालम, संतोष गाली, कोषाध्यक्ष- महेश सोडी, और संघ के कार्यकारणी सदस्य- गजेंद्र यालम, सागर यालम, अनिल यालम, रोशन नागेश, किरण सोम, सचिन सिंह, मुन्ना कुरसम, सोनू मिच्चा, नीरज टोप्पो, नरेंद्र मट्टी, अनुज तिर्की, प्रशांत कुमार आदि होंगे।
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जितेंद्र हेमला ने बताया कि बीजापुर, भोपाल पटनम, उसूर और भैरमगढ़ ब्लॉकों से छ: (6) अलग अलग क्लबों का गठन किया जाएगा जिनके अपने नाम होंगे,।
क्लबों के गठन के बाद अक्टूबर माह में जिला स्तरीय फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिससे की फुटबॉल में रुचि रखने वाले ग्रामीण युवाओं को फुटबॉल खेलने का अवसर मिलने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का सुनहरा मौक़ा मिलेगा।