*मोहला मानपुर :—स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन को लेकर अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी*

0
54

मनीष कौशिक मोहला

मोहला:—कलेक्टर एस जयवर्धन ने गत दिवस जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारीयों की बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों में संचालित योजनाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने बैठक में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारियों को महती जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन के लिये सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन प्राथमिकता से करें। उन्होंने बैठक में कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन गरिमामय पूर्वक करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को स्वतंत्रता दिवस आयोजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये। देशभक्ति पर आधारित गीत-संगीत का प्रसारण करने, देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ ही राष्ट्रीय जननायक के चित्रों पर पुष्प अर्पित करने, सभी शासकीय कार्यालय में रंगरोगन करने, स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सभी शासकीय कार्यालयों में रोशनी करने कहा गया है। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के आयोजन के लिए सौंप गई जिम्मेदारी का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकताओं से करने के निर्देश दिए गए हैं कलेक्टर जयवर्धन ने बैठक में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देने की दिशा में महतारी वंदन योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्रहियों को एक पेड़ मां के नाम पर लगाने के लिए पौधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। योजना अंतर्गत हितग्राहियों को आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलो, अपने घर के आसपास या गांव की शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण करने कहा गया है।कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ सभी प्रकरणों का परीक्षण कर उचित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, जिला परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला श्रीे हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here