*मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी :–जिले के आत्मानन्द स्कूल के प्रतिनियुक्ति में पदस्थ कर्मचारियों का दो माह का वेतन अटका*

0
55

मनीष कौशिक मोहला

मोहला:–जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी व हिंदी माध्यम स्कूल के प्रतिनियुक्ति में पदस्थ शिक्षकों को लगभग दो माह का वेतन रुक जाने से आर्थिक स्थिति से गुजर रहे है शिक्षकों का कहना है कि जिले के सभी स्कूलों को हर माह का वेतन भुगतान समय पर हो रहा है लेकिन आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों को अभी तक जून-जुलाई का वेतन नही मिला है जिसकी वजह से बैंकों से होमलोन,कार लोन सहित अन्य लोन की क़िस्त अदा नही कर पा रहे है जिससे उनके सामने घर का खर्चा चलाए या फिर लोन का कर्ज चुकाए ऐसी स्थिति आ गई है जबकि इन्ही स्कूल के सविदा में पदस्थ सभी कर्मचारियों को दोनो माह का वेतन मिल चुका है ऐसे में शिक्षकों के साथ भेदभाव जैसे स्थिति बन रही जो नियमित कर्मचारी है उनको सविदा के कर्मचारियों की तरह गुजारा करना पड़ रहा है वही इनके द्वारा वेतन भुगतान को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को अगवत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक विभाग के द्वारा वेतनमान भुगतान को लेकर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिक्रिया दिखाई नही दे रही है ऐसे में बैंकों का लोन का क़िस्त अदा करना और परिवार को चलाने में इनको बहुत दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है ।

*मांगपत्र के लिए विभाग की लेटलतीफ*

वही जब जिले के आत्मानन्द स्कूल में प्रतिनियुक्ति में पदस्थ शिक्षकों के वेतन के संबंध में जानकारी ली गई तो जिला शिक्षा विभाग से पता चला कि सभी शिक्षकों के लिए डीपीआई से आंबटन जारी किया जाता है जिसके लिए जिला से सभी पदस्थ शिक्षकों के लिए विभाग में बैठे लिपिक के द्वारा आगे आंबटन के लिए प्रस्ताव भेजा जाता है लेकिन विभाग की लेट लतीफ के चक्कर मे आंबटन के लिए जिले से प्रस्ताव लेट से भेजा गया जिसकी वजह से वेतन भुगतान के लिए आंबटन अभी तक नही आ पाया जबकि अभी प्रदेश के अन्य जिलों को वेतन भुगतान के लिए आंबटन जारी हो चुका है और वेतन भुगतान भी समय पर हो चुका है लेकिन यहां विभाग के सुस्त रवैये के चलते कर्मचारियों को दिक्कत उठाना पड़ रहा है ।

*अगस्त माह में है तीज त्यौहार का दौर*

जहां इनके सामने बैंकों का लोन का क़िस्त और परिवार के घर का खर्चा चलाने के आर्थिक समस्या आ रही है तो वही अगस्त माह में तीज त्यौहार का दौर शुरू हो चुका है रक्षाबंधन, महिलाओं का तीज पर्व और गणेश चतुर्थी सहित अन्य त्यौहार पड़ रहा है जिसके कारण भी सभी को आर्थिक दिक्कतों का सामने आगे और भी करना पड़ सकता है अगर समय रहते विभाग के द्वारा वेतनमान का भुगतान कर दिया जाता है तो इनको राहत मिल सकती है ।

*करोड़ो रुपए अभी भी है विभाग के पास*

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जून माह में आए अन्य आंबटन से जिले के आत्मानन्द स्कूल में प्रतिनियुक्ति में पदस्थ शिक्षकों का दो माह का वेतन भुगतान अन्य आंबटन में रखे करोड़ो रुपए की राशि से किया जा सकता है जिसका अधिकार जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के हाथ मे है फिर भी अधिकारियों को जुझ रहे शिक्षकों की आर्थिक स्थिति व उनके परिवार की समस्या से कोई फर्क नही पड़ रहा है जिसकी वजह से सभी शिक्षक काफी हद तक परेशान नजर आ रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here