मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी :—आज खुज्जी की पूर्व विधायक छन्नी साहु ग्रामीणों संग जिला मुख्यालय मोहला स्थित कलेक्ट्रेट पहुंच मक्के से बूढ़ी बंजारी तक बनाने वाले सड़क की लंबाई बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर एस जयवर्धन को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है मक्के से बूढ़ी बंजारी तक सड़क निर्माण के लिए बजट में शासन से स्वीकृत मिली हुई है। PWD विभाग द्वारा मक्के से टेकेहर्रा तक टेंडर आमंत्रित किया गया है। टेकेहर्रा से बूढ़ी बंजारी तक पहुंच मार्ग की दूरी एक किलो मीटर है जो छूट रहा है पक्का सड़क निर्माण नही होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। खुज्जी की पूर्व विधायक छन्नी साहु ने क्षेत्र के ग्रामीणों संग कलेक्टर को ज्ञापन सौंप सड़क की लंबाई बढ़ाने की मांग की है।