*मोहला :–मड़ियानवाड़वी मे सम्पन्न हुआ संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक*

0
125

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर:—शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त स्थानों में हो रहे शैक्षिणिक गतिविधियों एवं स्कूली बच्चों के शिक्षा मे सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आज 6 अगस्त को विकास खंड मोहला के मड़ियानवाड़वी मे संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन हाईस्कूल भवन मड़ियानवाड़वी मे माननीय रतनूदास साहू, संकुल प्रभारी प्राचार्य की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर जिला स्तर से निरीक्षण में उपस्थित माननीय अविनाश ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवं माननीय सुबोधकांत पिस्दा, अभियंता, ने अपने उद्बोधन मे इस मेगा बैठक के संबंध में समस्त 12 एजेंडाओं पर उपस्थित पालकों एवं शिक्षकों को संक्षिप्त परिचय कराया गया।

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि व शिक्षाविद के रुप में उपस्थित माननीय लगनूराम चंद्रवंशी जी,अध्यक्ष, जनपद पंचायत मोहला, माननीय कुंदनलाल धुर्वे जी,सरपंच, ग्राम पंचायत मड़ियानवाड़वी, माननीय लक्ष्मण सोरी जी,माननीय शंकूराम जाड़े जी व अन्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आज के इस प्रकार के कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की गई,एवं उपस्थित समस्त पालकों एवं शिक्षकों को अभिप्रेरित किया गया। और उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि ऐसा बैठक हमेशा शाला व संकुल स्तर पर हमेशा होते रहना चाहिए, और सभी पालक अपने बच्चों को घर में भी पढाई करने हेतु प्रेरित करते रहें तथा अपने ग्राम की शालागत सज्ञान लेते रहें इस अवसर पर संकुल केंद्र मड़ियानवाड़वी के शैक्षिक समन्वयक माननीय बंशीलाल निषाद एवं संकुल अंतर्गत आने वाले सभी शालाओं के समस्त शिक्षकों, समस्त पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित अत्यधिक संख्या में गणमान्य नागरिकों की सौजन्य उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here