अजय चंद्राकर बोल बंम समिति कुरुद ,बगदेही से भगवान शिव की पूजा कर जलाभिषेक करने निकले 25सदस्यी शिवभक्तों की टोली पहुंची बडेखौली -ओडागांव-भोंगापाल -बडेडोंगर ,, राजमन नाग कोंण्डागांव

0
225

RKभारतNEWS फरसगांव से राजमन नागराजमन नाग कोंण्डागांव 

धमतरी के कुरूद ,बागदेही से
कोंडागांव जिले के काई शिव धाम का दर्शन करने पहुंचे ,250
संखया मैं पहुंचें शिव भक्त की टोली
फरसगांव ……अजय चंद्राकर बोल बंम समिति कुरुद ,बगदेही से भगवान शिव की पूजा कर जलाभिषेक करने निकले 25सदस्यी शिवभक्तों की टोली पहुंची बडेखौली -ओडागांव-भोंगापाल -बडेडोंगर

फरसगांव,,,,सोमवार, ,बडेखौली पहली बार हमारे धनौरा क्षेत्र के बड़ेखौली में प्रांणप्रतिष्ठित अति प्राचीन ऐतिहासिक शिवलिंग का दर्शन पूजन करते जलाभिषेक करने धमतरी जिला के बगदेही से 25शिवभक्तों की टोली सोमवार 5 अगस्त को बेड़मा अरंडी धनौरा होते बड़े खौली दर्शन कर ..
इसी तरह से बाहर के श्रद्धालु भक्त जनों एवं पर्यटकों के पंहुचने से गुमनामी में खोये हमारे अंदरुनी क्षेत्रों के धार्मिक आस्था के अति प्राचीन ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य से
स्थल के स्थलों को एक नई पहचान मिल पायेगा … वही जलाभिषेक करके शिवभक्तों का यह दल ओडागांव होते हुए ,भोंगापाल के अतिप्राचीन ऐतिहासिक मंदिरों मूर्तियों स्मारकों का दर्शन पूजन किया और यहां ग्राम के युवाओं ने श्रद्धालु भक्तों को तिलक चंदन से स्वागत किया गया ,

और भक्तों के लिए खीर का प्रसाद बनाकर खिलाया श्रद्धालु भक्तजनों एवं पर्यटकों के पहुंचने से इस गांव की धार्मिक आस्था के अति प्राचीन ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य से लोग गदगद हो गए, ऐसे सीमावर्ती ग्राम भोंगापाल ,में मंदिर जाने पक्की रोड ना होना एक चिंता का विषय है यह रोड लगभग 4 से 5 साल हो गई बारिश के समय लतपत कीचड़ ही रहती है , 2022 में पूर्ववर्ती सरकार के विरोध में भाजपा जनप्रतिनिधियों ने धान का रोपा लगाकर इस रोड के लिए विरोध किया गया था परंतु चार-पांच साल के बाद भी जैसा का वैसा ही है , बता दे की धमतरी जिले से आए हुई श्रद्धालु भक्त से हीत लतपत कीचड़ की वजह से रोड छोड़कर मरहान खेतो से लोग आना जाना करते हैं , भोंगापाल दर्शन के बाद पांवड़ा,बडेडोंगर मां दंतेश्वरी का दर्शन पूजन करने के बाद .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here