*मोहला मानपुर :–38वी वाहिनी, भा०ति०सी०पु०बल के द्वारा पल्लेमाड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ‘स’ सी.ओ.बी., पल्लेमाड़ी में वृक्षारोपण किया गया*

0
259

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर :–भारत सरकार के सतत् प्रयासों को एक कुशल एवं अद्वितीय नेतृत्व प्रदान करते हुये श्री सिद्धार्थ कुमार, सेनानी, 38वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के निर्देशन में 38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के ‘स’ समवाय सी.ओ.बी., पल्लेमाड़ी, जिला-मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी (छ.ग.) द्वारा निरी. (जी.डी.) कमल सिंह यादव के नेतृत्व में उपस्थित अधीनस्थ अधिकारी व जवानों द्वारा आज दिनांक-05.08.2024 को “एक पेड़ मां के नाम PLANT 4 MOTHER” अभियान के तहत ‘स’ सी.ओ.बी., पल्लेमाड़ी में वृक्षारोपण अभियान किया गया “एक पेड़ मां के नाम PLANT 4 MOTHER” अभियान के तहत सी.ओ.बी. कैम्प परिसर में अनेकों प्रकार के फलदार व छायेदार पेड़ लगाये गये। इस वृक्षारोपण अभियान के उपलक्ष्य पर उपस्थित सभी जवानों में काफी जोश व उत्साह की भावना देखी गई। साथ ही सी.ओ.बी. कमाण्डर द्वारा सम्बोधित करते हुये बताया गया कि वृक्ष लगाना प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिये बहुत जरूरी है। पेड़-पौधे के माध्यम् से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है एवं पेड़-पौधें से हमें छाया, फल-फूलों की प्राप्ति भी होती है। पेड़-पौधे से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here