तारलागुड़। वन विभाग जांच नाका में दो वाहनों सूमो,पीकप मे तस्करी करते 59 नग सागौन चिरान जप्त करने में वन विभाग को मिली सफलता ।,,,,,, ,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
33

तारलागुड़। वन विभाग जांच नाका में दो वाहनों सूमो,पीकप मे तस्करी करते 59 नग सागौन चिरान जप्त करने में वन विभाग को मिली सफलता ।,,,,,,

,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

वाहन छोर कर ड्राइवर एवम वाहन मालिक हुए फरार विभाग जुटा है तस्कर के तलास में

भोपालपटनम,,,,,तारलागुडा फारेस्ट चेक पोस्ट मे बेशकीमती सागौन कि लकड़ियों को तस्करी करते दो वाहनों को फारेस्ट विभाग नें पकड़कर कार्यवाही कि हैं।
सूचना के बाद रेंजर विनोद तीवारी के मार्गदर्शन मे देपला डिप्टी रेंजर लम्बाड़ी अप्पाराव के साथ कि टीम गठित कि गई थी रात के तक़रीबन 1 बजे दोनों तारलागुडा चेक पोस्ट मे टाटा सूमो TS 05 ET 9546 और टाटा पीकप AP 02 TB 3020 सागौन कि लकड़ियों को गाड़ी मे भरकर ले जा रहे थे घात लगाए बैठे फारेस्ट के कर्मचारियों को देखकर तस्कर गाड़ी छोड़ भाग खड़े हुए टाटा सूमो से 23 नग चिरान 1.318 घनमीटर टाटा पिकअप से 36 नग चिरान 1.754 घनमीटर लकड़ी पकड़ा गया दोनों गाड़ियों से वाहन चालक भाग खड़े हुए। देखा जाए तो बेशकीमती लकड़ियों कि तस्करी जारी हैं कभी कभार तस्कर विभाग के हाथ चढ़ रहे हैं तस्कर कबाड़ जैसी गाड़ियों मे लकड़ी तस्करी को अंजाम दे रहे हैं अगर पकड़कर कार्यवाही भी हुई तो ज्यादा नुकशान ना झेलना पड़ेगा बताया जाता हैं कि तस्करी करती गाड़ियों के नंबर भी बदलकर लकड़िया पार कि जा रही हैं पकड मे आए तो नंबर ट्रेस करने पर भी गाड़ियों के मालिक का पता नहीं चलता।

वर्सन:रेंजर विनोद तिवारी सामन्य नें बताया रविवार कि रात 1 बजे तस्करी करते वाहनों को तारलागुडा नाके से पकड़कर कार्यवाही कि गई हैं लकड़ियों कि लागत अभी नहीं निकला गया हैं तक़रीबन 2.5 से 3 लाख रूपये तक आँकी जा सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here