*मोहला :–अमृत सरोवर तालाब में किया गया पौधारोपण*

0
30

मनीष कौशिक मोहला

मोहला :–नवीन जिला मोहला मानपुर चौकी के अंर्तगत ग्राम पंचायत आलकन्हार में जनपद पंचायत मोहला छत्तीसगढ़ शासन महत्वकांशी योजना अमृत सरोवर तालाब गार्डन में नवयुवक मित्र मंडल और ग्राम पंचायत के माध्यम से वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच किशोर कोमा,कमल भुआर्य, चुरामन मार्गे,पुष्पेंद्र, सोमदेव,तोज भुआर्य,रुमेश्वर मेरिया,और नवयुवक मित्रमंडल के साथीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here