*छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने 10 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बीजापुर को ज्ञापन सौंपा* ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, * दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
233

*छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने 10 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बीजापुर को ज्ञापन सौंपा*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

* दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर :::::::::::::::छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बीजापुर के प्रतिनिधियों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम जिला कलेक्टर बीजापुर को भोजन अवकाश में स्मरण ज्ञापन सौंपा। विदित हो की 22 जून 2024 को कर्मचारी भवन गौरव पथ रायपुर में जिला एवं संभाग की बैठक में प्रांताध्यक्ष जी.आर.चंद्रा के नेतृत्व में कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक संपन्न हुई थी जिसमें विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने हेतु निर्णय लिया गया था। उक्त निर्णय के परिपालन में आज जिला मुख्यालय बीजापुर में संघ के प्रतिनिधियों ने 10 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा ।

कर्मचारियों की प्रमुख मांग यह है कि केंद्र के कर्मचारी एवं पेंशनरों को वर्तमान में 50% महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है जबकि राज्य के कर्मचारी एवं पेंशनरों को 46% महंगाई भत्ता मिल रहा है जिस कारण केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश दिनांक से महंगाई भत्ता में 4% की वृद्धि की जाए। केंद्रीय कर्मचारी एवं अविभाजित मध्य प्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नगदी कारण आदेश जारी किया जाए । पिंगुआ समिति का गठन शिक्षक लिपिक स्वास्थ्य एवं अन्य संवर्गों के कर्मचारियों की वेतन में संगति दूर करने हेतु की गई थी समिति का अनुशंसा प्राप्त कर इन सभी संवर्गों के वेतन विसंगति सुधार हेतु सार्थक करवाई किया जाए ।

लिपिक के अनुकंपा नियुक्ति में दिए गए शर्तों के पालन हेतु दक्षता परीक्षा 6 माह में आयोजित किया जाने संबंधी आदेश जारी किया जावे जिससे की लिपिक को यथा शीघ्र लाभ प्राप्त हो सके । अनियमित दैनिक वेतनभोगी तथा कार्यभारित कर्मचारियों के नियमितीकरण संबंधी गठित समिति का प्रतिवेदन प्राप्त कर नियमितीकरण की कार्रवाई शीघ्र की जाए ।

प्रदेश के सभी संवर्गों के कर्मचारियों का लंबित पदोन्नति प्रक्रिया हेतु पुनश्च निर्देश जारी किया जाए। प्रदेश के सभी संवर्गों के अधिकारी कर्मचारियों को सेवा काल में चार स्तरीय वेतनमान संबंधी आदेश शीघ्र जारी किया जाए । कर्मचारी समस्याओं की निराकरण हेतु आयोजित परामर्शदात्री समिति की बैठक निर्धारित समय अवधि में किए जाने हेतु निर्देश पुनश्च जारी किया जाए ।

संघों को अभिवादित मध्य प्रदेश की भांति स्थाई मान्यता जारी किया जाए ।

जिला मुख्यालय बीजापुर में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग के कर्मचारी संघ का कर्मचारी भवन निर्माण किया जाए । इस प्रकार 10 बिंदु का ज्ञापन मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम जिला कलेक्टर बीजापुर के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर पंचारी साहब को जिला अध्यक्ष बीरा राजबाबू के नेतृत्व में सौंपा गया। इस अवसर पर संघ के जिला मुख्य संरक्षक ए सुधाकर, संरक्षक मोहम्मद जाकिर खान, अध्यक्ष बीरा राजबाबू , जिला सचिव शेख फारूख, जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री के जी.भूनेश्वर, ब्लाक बीजापुर अध्यक्ष बृजलाल पुजारी, भोपालपटनम ब्लाक पदाधिकारी महेश शेट्टी, संतोष कवटी, सी.वेंकटेश्वर, महेंद्र लंबाड़ी , जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आर.ममता राव, उपाध्यक्ष प्रियंका देहारी , नंदनी देहारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here